ETV Bharat / sitara

कंगना के बेबाक अंदाज से इम्प्रेस हुए अनुपम खेर... - मणिकर्णिका

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की कमाई काफी धीमी हो गई है. कंगना इस बात से खफा हैं कि उनकी फिल्म को बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला. फिलहाल कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर ने उनकी तारीफ की.

सौ.ट्वीटर.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 8:04 PM IST

हैदराबाद : कई दिनों से कंगना रनौत चर्चा में चल रही हैं. बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ये फिल्म कंगना रनौत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अच्छी साबित नहीं हो पाई.


कई सारे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने उनकी फिल्म का सपोर्ट न करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों की आलोचना की. जिसके बाद एक्टर अनुपम खेर ने कंगना की तारीफ की है और उनकी फिल्म की भी सराहना की है.

bollywood gossip
सौ.ट्वीटर.
undefined


बता दें कि ट्विटर पर चल रहे सेशन आस्क मी एनीथिंग में उन्होंने एक शख्स के पूछे जाने के बाद कहा- "कंगना रनौत रॉकस्टार हैं. वे ब्रिलियेंट हैं. मैं उनकी प्रस्तुति और हिम्मत की सराहना करता हूं, वे महिला सशक्तिकरण का भी एक जीता जागता उदाहरण हैं."


इससे पहले कंगना ने बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटीज पर निशाना साधा और वे इस बात से खफा नजर आईं कि वे जहां एक तरफ दूसरे सितारों की फिल्म रिलीज होने पर उसे प्रमोट करती हैं. वहीं दूसरी तरफ से उन्हें वैसी सराहना कभी नहीं मिलती.


हाल ही के इंटरव्यू में वे काफी गुस्सा नजर आईं और उन्होंने कहा- "अब तो मैं इनके पीछे लग जाऊंगी और मैं इनकी वाट लगा दूंगी. एक-एक को एक्सपोज करूंगी."

हैदराबाद : कई दिनों से कंगना रनौत चर्चा में चल रही हैं. बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ये फिल्म कंगना रनौत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अच्छी साबित नहीं हो पाई.


कई सारे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने उनकी फिल्म का सपोर्ट न करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों की आलोचना की. जिसके बाद एक्टर अनुपम खेर ने कंगना की तारीफ की है और उनकी फिल्म की भी सराहना की है.

bollywood gossip
सौ.ट्वीटर.
undefined


बता दें कि ट्विटर पर चल रहे सेशन आस्क मी एनीथिंग में उन्होंने एक शख्स के पूछे जाने के बाद कहा- "कंगना रनौत रॉकस्टार हैं. वे ब्रिलियेंट हैं. मैं उनकी प्रस्तुति और हिम्मत की सराहना करता हूं, वे महिला सशक्तिकरण का भी एक जीता जागता उदाहरण हैं."


इससे पहले कंगना ने बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटीज पर निशाना साधा और वे इस बात से खफा नजर आईं कि वे जहां एक तरफ दूसरे सितारों की फिल्म रिलीज होने पर उसे प्रमोट करती हैं. वहीं दूसरी तरफ से उन्हें वैसी सराहना कभी नहीं मिलती.


हाल ही के इंटरव्यू में वे काफी गुस्सा नजर आईं और उन्होंने कहा- "अब तो मैं इनके पीछे लग जाऊंगी और मैं इनकी वाट लगा दूंगी. एक-एक को एक्सपोज करूंगी."

KEYWORDS: Bipasha Basu, Karan singh grover, bipasha basu losing stardom, bipasha Basu HOT, bipasha basu sexy, bipasha basu songs, bipasha basu alone, karan johar, bipasha basu marriage, bipasha basu jism

Bipasha Basu fears LOSING relevance

DESCRIPTION: Actress Bipasha Basu, who has been away from the silver screen for almost four years, says she fears losing relevance. The 40-year-old, who married actor Karan Singh Grover in 2016, says her family life is always a priority for her over work and career. Her new film "Aadat" will reunite her with Karan on-screen once again after "Alone".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.