ETV Bharat / sitara

अनुपम ने किया वीडियो कॉल तो शक्ति बोले- 'आपके बाल ऊपर वाले ने ले लिए' - अनुपम और शक्ति कपूर की फनी वीडियो कॉल

बॉलीवुड एक्टर अनुपन खेर ने अपने जिगरी यार शक्ति कपूर को वीडियो कॉल किया और उनका लॉकडाउन में हाल-चाल लिया. लेकिन अनुपन खेर से बात करते हुए शक्ति कपूर ने उनके बालों का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

Anupam Kher's Hilarious Video Call With Shakti Kapoor
Anupam Kher's Hilarious Video Call With Shakti Kapoor
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई : इस समय कोरोना के डर से सभी अपने घरों के अंदर कैद हैं. घर पर टाइम पास करने के लिए जहां कुछ लोग मूवी, सीरीज देख रहे हैं तो कुछ लोग सालों बाद अपने दोस्तों को भी ज्यादा टाइम फोन पर दे पा रहे हैं.

ऐसे में लॉकडाउन का पालन कर रहे अनुपम खेर वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के संपर्क में हैं. वह उनसे बात करते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.

अनुपम ने इस सेगमेंट को 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' नाम दिया है. ताजा वीडियो में वह अपने कलीग और खास दोस्त शक्ति कपूर से बात करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच मजेदार बात हो रही है. यहां तक कि शक्ति अनुपम के गंजेपन का मजाक भी उड़ा रहे हैं और खुद अनुपम भी उनका साथ दे रहे हैं.

अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "चैट विद शक्ति कपूर. मेरी सीरीज 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' में मैंने अपने प्रिय मित्र और कई फिल्मों के को-एक्टर शक्ति कपूर का नंबर डायल किया. मजेदार बात हुई, हंसी से भरपूर. यादें और आऊ (शक्ति कपूर का पॉपुलर डायलॉग). मजे लो।" इसके साथ अनुपम ने फन इन दि टाइम्स ऑफ कोरोना को हैशटैग किया है.

बता दें कि शक्ति कपूर और अनुपम खेर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमें 'चालबाज़', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'लाडला' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं.

मुंबई : इस समय कोरोना के डर से सभी अपने घरों के अंदर कैद हैं. घर पर टाइम पास करने के लिए जहां कुछ लोग मूवी, सीरीज देख रहे हैं तो कुछ लोग सालों बाद अपने दोस्तों को भी ज्यादा टाइम फोन पर दे पा रहे हैं.

ऐसे में लॉकडाउन का पालन कर रहे अनुपम खेर वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के संपर्क में हैं. वह उनसे बात करते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.

अनुपम ने इस सेगमेंट को 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' नाम दिया है. ताजा वीडियो में वह अपने कलीग और खास दोस्त शक्ति कपूर से बात करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच मजेदार बात हो रही है. यहां तक कि शक्ति अनुपम के गंजेपन का मजाक भी उड़ा रहे हैं और खुद अनुपम भी उनका साथ दे रहे हैं.

अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "चैट विद शक्ति कपूर. मेरी सीरीज 'कॉल पीपल हू मेक यू हैप्पी' में मैंने अपने प्रिय मित्र और कई फिल्मों के को-एक्टर शक्ति कपूर का नंबर डायल किया. मजेदार बात हुई, हंसी से भरपूर. यादें और आऊ (शक्ति कपूर का पॉपुलर डायलॉग). मजे लो।" इसके साथ अनुपम ने फन इन दि टाइम्स ऑफ कोरोना को हैशटैग किया है.

बता दें कि शक्ति कपूर और अनुपम खेर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमें 'चालबाज़', 'हमारा दिल आपके पास है' और 'लाडला' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.