मुंबई : तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. जिस पर काफी सारे लोग आलोचना करने लगे और इस बात से फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को गुस्सा आ गया, जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाए.
28 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद लोग इसे एक फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं.
ऐसे में फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा लोगों के नेगेटिव कमेंट्स और रिएक्शन से बौखला गए हैं और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. निर्देशक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना करने वालों को ना सिर्फ खरी-खोटी सुनाई है, बल्कि उनके लिए गंदी-गंदी गालियां भी लिखी हैं.
दरअसल, 'आर्टिकल 15', 'मुल्क' और 'तुम बिन' जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन करने के बाद अनुभव सिन्हा को 'थप्पड़' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाई. इस पर एक पब्लिकेशन ने फिल्म को लेकर लिखा, 'ऑडियंस ने थप्पड़ को लगाया करारा थप्पड़'. यह टिप्पणी डायरेक्टर सुधीर मिश्रा को अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद उन्होंने इस पर ट्वीट कर दिया. ऐसे में जब इस ट्वीट पर अनुभव सिन्हा की नजर गई तो वह भी पब्लिकेशन की इस टिप्पणी पर भड़क उठे.
सुधीर मिश्रा के इस ट्वीट को देखने के बाद अनुभव सिन्हा का तो जैसे अपनी भाषा पर कंट्रोल ही नहीं कर पाए. सुधीर मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुभव सिन्हा ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर गालियां भी बरसाईं और इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म ने ठीक कमाई कर ली है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनका पैसा लगा है, इससे दूसरों को दिक्कत क्यों है.
पढ़ें : सफलता वह नहीं है जो आपने हासिल की है : अनुपम खेर
लेकिन अनुभव सिन्हा का यह बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया, जिस पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी. वहीं अनुभव सिन्हा के इस रिएक्शन पर एक यूजर ने कहा कि, 'अनुभव सिन्हा अच्छी फिल्में बनाते हैं और मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं, लेकिन मैं गाली गलौज की फैन नहीं हूं.'
इसके बाद अनुभव ने महसूस किया कि उनका व्यवहार सही नहीं था तो उन्होंने अपने समय पर महिलाओं, बड़ों और बच्चों से अपने अपमान के लिए माफी मांगी.
'थप्पड़' में तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, माया सराओ, तन्वी आज़मी, गीतिका विद्या ओहल्यान, राम कपूर, मानव कौल और दीया मिर्ज़ा शामिल हैं.