मुबंईः बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के छात्रों पर हुए हमले की आलोचना की. अभिनेता ने जेएनयू हिंसा की आलोचना कहते हुए कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. अभिनेता ने जोड़ा कि रविवार की रात स्टूडेंट्स के साथ जो हुआ उसे देखकर हम बहु शॉक और दुखी थे.
अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद थे, अभिनेता के साथ उनके को-एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, और एली अवराम भी मौजदू थे, इनके अलावा फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर् और जय शेवाक्रमानी भी स्टेज पर थे. मलंग 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.
अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी आलोचना करनी चाहिए. जो मैंने देखा वह बहुत शॉकिंग और दुखद था. वह बहुत डिस्टर्बिंग था. मैं पूरी रात इसके बारे में सोचते हुए नहीं सोया. मुझे लगता है कि आप हिंसा से कुछ भी नहीं पा सकते हैं और यह जिसने भी किया हो उसे सजा मिलनी चाहिए.'
पढ़ें- हैप्पी बर्थडे इरफान खानः सेल्फ-मेड मैन का फिल्मी सफर
जेएनयू हिंसा में करीब 20 लोग जिनमें जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट आइशी घोष भी बुरी तरह घायल हुए हैं. रविवार की रात कैंपस में कुछ नकाबपोश आदमी हथियारों के साथ घूसे और कैंपस की प्रोपर्टी को बर्बाद किया और बच्चों समेत टीजर्स को भी मारा.