मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
सभी अभिनेता की याद में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अनिल कपूर के परिवार का कपूर फैमिली से बेहद नज़दीकी रिश्ता रहा है. अनिल के पिता सुरिंदर कपूर ऋषि कपूर के दादा पृथ्वीराज कपूर के दूर के कज़िन थे.
ऋषि के निधन से अनिल कपूर को भी बड़ा झटका लगा है. उन्होंने ट्विटर पर एक भावनात्मक नोट लिखकर वेटरन एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.
- — Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 30, 2020
">— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 30, 2020
अनिल कपूर ने ऋषि कपूर के बचपन की फोटो शेयर की है. यह फोटो कुछ वक़्तपहले ऋषि ने ही सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस तस्वीर में नन्हे ऋषि, अनिल कपूर और बोनी कपूर भी हैं. उनके हाथों में कोला है. इस तस्वीर के साथअनिल ने लिखा, मेरे प्यारे जेम्स, पता नहीं कहां से शुरू करूं... बड़ेहोने से लेकर पर्दे पर अपने सपनों को जीना...हम हमेशा इसमें साथ रहे. आपहमेशा मेरे बड़े भाई की तरह रहे. जब मुझे ज़रूरत थी, तो अपना कंधा दिया. एकराह दिखाने वाला, जब मुझे उस प्रोत्साहन की ज़रूरत थी और एक दोस्त. आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया, उसके लिए शुक्रिया.
अनिल ने आगे लिखा, आप मेरी मां के लिए एक बेटे की तरह थे और आप जानतेहैं कि कृष्णा आंटी को मैंने हमेशा मां ही समझा. आप अपने परिवार और दोस्तोंके लिए जो भी थे, उसके अलावा सिनेमाप्रेमियों के लिए एक मशाल की तरह थे. आपके बिना पहले जैसी बात नहीं रहेगी. जैसा आप चाहते थे, हम वैसे ही ज़िंदगी का जश्न मनाते रहेंगे.
ऋषि कपूर और अनिल कपूर ने पर्दे पर भी साथ काम किया था. 1988 में आईविजय, 1993 में आई गुरुदेव, 2000 में आई कारोबार में अनिल और ऋषि कीजोड़ी नज़र आयी थी. ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह लगभग पौने नौ बजे मुंबई केएचएन रिलांयस अस्पताल में निधन हो गया था.