मुंबईः श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म अंधाधुन जिसने आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जितवाया, वह अब जापान में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसी साल फिल्म दुनिया के कई कोनों में रिलीज हुई जैसे कि चीन, कोरिया, रूस और कजाकिस्तान और फिल्म को काफी सराहना भी मिली.
फिल्म में राधिका आप्टे और तब्बू भी अहम रोल्स में थे, अच्छे रिव्यूज के साथ शुरू हुई फिल्म आयुष्मान खी बड़ी हिट साबित हुई और करीब 100 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया.
पढ़ें- 'अंधाधुन' का एक साल पूरा, आयुष्मान ने मनाया जश्न
आयुष्मान के अलावा फिल्म ने बेस्ट हिंदी फिल्म का भी नेशनल अवॉर्ड जीता है.
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल द्वारा दुनिया भर में ड्रिस्ट्रिब्यूट किया जा रहा है.
ट
अंधाधुन की जापान रिलीज को लेकर इरोस इंटरनेशनल के बिजनस डेवलप्मेंट प्रेसिडेंट कुमार अहुजा ने कहा, 'हम एंटरटेनमेंट की विरासत को जापान तक ले जाएंगे और उम्मीद है कि जापान के दर्शकों फिल्म को खूब सराहेंगे.'