मुंबईः 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अंधाधुन' का तेलुगू रीमेक बनने जा रहा है और इसके तेलुगू रीमेक में अभिनेता नितिन, आयुष्मान खुराना का किरदार प्ले करेंगे.
अभी तक फिल्म का टाइटल नहीं चुना गया है, फिल्म का निर्देशन मर्लापक गांधी करने वाले हैं और एन. सुधाकर रेड्डी इसके निर्माता हैं.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर आयुष्मान और तब्बू स्टारर फिल्म के तेलुगू रीमेक की जानकारी दी.
क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, '#अंधाधुन #तेलुगू रीमेक आज #हैदराबाद में लॉन्च हुआ... नितिन आयुष्मान खुराना का रोल निभाएंगे... अभी तक फिल्म को टाइटल नहीं मिला है... मर्लापक गांधी द्वारा निर्देशित... एन. सुधाकर रेड्डी और निकिता रेड्डी द्वारा निर्मित... जून 2020 में शूटिंग शुरू होगी.'
-
#AndhaDhun #Telugu remake launched in #Hyderabad today... #Nithiin will reprise the role #AyushmannKhurrana had portrayed in #Hindi version... Not titled yet... Directed by Merlapaka Gandhi... Produced by N Sudhakar Reddy and Nikitha Reddy... Filming begins June 2020. pic.twitter.com/yyiSIXiJMR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AndhaDhun #Telugu remake launched in #Hyderabad today... #Nithiin will reprise the role #AyushmannKhurrana had portrayed in #Hindi version... Not titled yet... Directed by Merlapaka Gandhi... Produced by N Sudhakar Reddy and Nikitha Reddy... Filming begins June 2020. pic.twitter.com/yyiSIXiJMR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020#AndhaDhun #Telugu remake launched in #Hyderabad today... #Nithiin will reprise the role #AyushmannKhurrana had portrayed in #Hindi version... Not titled yet... Directed by Merlapaka Gandhi... Produced by N Sudhakar Reddy and Nikitha Reddy... Filming begins June 2020. pic.twitter.com/yyiSIXiJMR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2020
नितिन को 'श्रीनिवास कल्याणम' और 'चल मोहन रंगा' जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए जाना जाता है.
पढ़ें- रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवर 168' का ऑफिशियल टाइटल हुआ फाइनल
'अंधाधुन' एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसे श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है, फिल्म में आयुष्मान एक पियानो बजाने वाले के किरदार में हैं जो यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह अंधे हैं और कुछ घटनाओं के बाद वह एक पुराने फिल्म अभिनेता के मर्डर केस के गवाह बन जाते हैं और फिर शुरू होता है ड्रामा, कॉमेडी और जान बचाने का थ्रिल. फिल्म में राधिका आप्टे और तब्बू भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म के तेलुगू रीमेक की कास्ट और क्रू के बारे में अभी निर्माताओं ने जानकारी साझा नहीं की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
नितिन अभी अपनी तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'भीष्म' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता का साथ दे रही हैं रश्मिका मंदाना. वहीं आयुष्मान खुराना की नई सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन अच्छा खासा रहा, लेकिन दूसरे सोमवार में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी कमी आई. रिलीज के 4 दिन बाद तक फिल्म ने कुल 36.53 करोड़ कमाए हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)