ETV Bharat / sitara

अनन्या पांडे हुईं नेपोटिज्म कमेंट पर ट्रोल!

साल 2019 में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे. अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. उनका नेपोटिज्म पर कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ट्रोलिंग का नया विषय बन गया. उनके कमेंट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Ananya Panday trolled over nepotism comment
Ananya Panday trolled over nepotism comment
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:23 PM IST

मुंबईः ऐसा लगता है कि उभरती बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे अब ट्रोलर्स की नई फेवरेट बन गई हैं. बुधवार की सुबह से ही इंटरनेट यूजर्स के एक समूह ने नेपोटिज्म (परिवारवाद) पर अभिनेत्री के विचारों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने अपने करियर स्ट्रगल के बारे में कहा था, 'सब सोचते हैं कि यह सब ग्लैमरस है और जो मैं चाहती थी वह मुझे मिल गया है. लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने पिता की बेटी हूं और मुझे कुछ और नहीं चाहिए था. जब लोग मुझसे नेपोटिज्म की वजह से नफरत करते हैं, तो मैं शर्माने वाली नहीं हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. वह अभी भी बहुत मेहनत करते हैं. मुझे उनपर गर्व है. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.'

अनन्या ने अपने इंटरव्यू में आगे जोड़ा, 'मैं बहुत डरती हूं कि लोग कहने न लगें कि तुम चीजों को बहुत आसानी से लेती हो. मैं फिर उस पर काम करूंगी, क्योंकि मैं ऐसा रिस्क ही नहीं लेना चाहती. मैं हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी और क्योंकि मेरे पिता भी एक अभिनेता हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मौका छोड़ दूंगी. यह इतना भी आसान नहीं है जितना लोग कहते हैं. मुझे लगता है कि सबका अपना सफर है. मेरे पिताजी कभी भी धर्मा फिल्म्स का हिस्सा नहीं रहे. वह कभी 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनन्या के विचार सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरे.

पढ़ें- ईशान खट्टर ने शेयर की 'खाली पीली' की नई झलक

एक यूजर ने लिखा, 'अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी स्ट्रगल को ऐसे बता रही है जैसे कि हमारे मां-बाप बताते थे कि कैसे वे स्कूल जाने के लिए पहाड़ और नदियों को पार करते थे.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'चंकी पांडे को 'कॉफी विथ करण' में शामिल न हो पाने के लिए दुआएं और सहानुभूति. अनन्या पांडे की इंडस्ट्री स्ट्रगल देखकर तो लगभग रोना ही आ गया था.'

'गली बॉय' फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी उस इंटरव्यू शो का हिस्सा थे और उन्होंने माना कि हर किसी का अपना सफर होता है लेकिन आखिर में अनन्या के विचार पर कमेंट करते हुए कहा, 'अंतर यह है कि जहां 'हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है.'

जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर शिकायत कर रही हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी ने वन-लाइनर में ही उसका वजूद खत्म कर दिया. उसका रिएक्शन तो देखो, लोल.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या उसने सचमें कहा कि उसे स्ट्रगल करना पड़ी क्योंकि उसके पापा 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए....'

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'यहां तक कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी कॉफी विथ करण में नहीं गया, बेचारा रॉबर्ट.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एक यूजर का कमेंट था, 'अनन्या पांडे-- मेरे पापा ने बहुत सी मुश्किलें देखी हैं, वह कभी भी कॉफी विथ करण पर नहीं गए. बड़े लोग बड़ी बड़ी स्ट्रगल.'

इनपुट- आईएएनएस

मुंबईः ऐसा लगता है कि उभरती बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे अब ट्रोलर्स की नई फेवरेट बन गई हैं. बुधवार की सुबह से ही इंटरनेट यूजर्स के एक समूह ने नेपोटिज्म (परिवारवाद) पर अभिनेत्री के विचारों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने अपने करियर स्ट्रगल के बारे में कहा था, 'सब सोचते हैं कि यह सब ग्लैमरस है और जो मैं चाहती थी वह मुझे मिल गया है. लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने पिता की बेटी हूं और मुझे कुछ और नहीं चाहिए था. जब लोग मुझसे नेपोटिज्म की वजह से नफरत करते हैं, तो मैं शर्माने वाली नहीं हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. वह अभी भी बहुत मेहनत करते हैं. मुझे उनपर गर्व है. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.'

अनन्या ने अपने इंटरव्यू में आगे जोड़ा, 'मैं बहुत डरती हूं कि लोग कहने न लगें कि तुम चीजों को बहुत आसानी से लेती हो. मैं फिर उस पर काम करूंगी, क्योंकि मैं ऐसा रिस्क ही नहीं लेना चाहती. मैं हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी और क्योंकि मेरे पिता भी एक अभिनेता हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मौका छोड़ दूंगी. यह इतना भी आसान नहीं है जितना लोग कहते हैं. मुझे लगता है कि सबका अपना सफर है. मेरे पिताजी कभी भी धर्मा फिल्म्स का हिस्सा नहीं रहे. वह कभी 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनन्या के विचार सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरे.

पढ़ें- ईशान खट्टर ने शेयर की 'खाली पीली' की नई झलक

एक यूजर ने लिखा, 'अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी स्ट्रगल को ऐसे बता रही है जैसे कि हमारे मां-बाप बताते थे कि कैसे वे स्कूल जाने के लिए पहाड़ और नदियों को पार करते थे.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'चंकी पांडे को 'कॉफी विथ करण' में शामिल न हो पाने के लिए दुआएं और सहानुभूति. अनन्या पांडे की इंडस्ट्री स्ट्रगल देखकर तो लगभग रोना ही आ गया था.'

'गली बॉय' फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी उस इंटरव्यू शो का हिस्सा थे और उन्होंने माना कि हर किसी का अपना सफर होता है लेकिन आखिर में अनन्या के विचार पर कमेंट करते हुए कहा, 'अंतर यह है कि जहां 'हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है.'

जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर शिकायत कर रही हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी ने वन-लाइनर में ही उसका वजूद खत्म कर दिया. उसका रिएक्शन तो देखो, लोल.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या उसने सचमें कहा कि उसे स्ट्रगल करना पड़ी क्योंकि उसके पापा 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए....'

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'यहां तक कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी कॉफी विथ करण में नहीं गया, बेचारा रॉबर्ट.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एक यूजर का कमेंट था, 'अनन्या पांडे-- मेरे पापा ने बहुत सी मुश्किलें देखी हैं, वह कभी भी कॉफी विथ करण पर नहीं गए. बड़े लोग बड़ी बड़ी स्ट्रगल.'

इनपुट- आईएएनएस

Intro:Body:

अनन्या पांडे हुईं नेपोटिज्म कमेंट पर ट्रोल!



मुंबईः ऐसा लगता है कि उभरती बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे अब ट्रोलर्स की नई फेवरेट बन गई हैं. बुधवार की सुबह से ही इंटरनेट यूजर्स के एक समूह ने नेपोटिज्म (परिवारवाद) पर अभिनेत्री के विचारों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.



अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने अपने करियर स्ट्रगल के बारे में कहा था, 'सब सोचते हैं कि यह सब ग्लैमरस है और जो मैं चाहती थी वह मुझे मिल गया है. लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने पिता की बेटी हूं और मुझे कुछ और नहीं चाहिए था. जब लोग मुझसे नेपोटिज्म की वजह से नफरत करते हैं, तो मैं शर्माने वाली नहीं हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. वह अभी भी बहुत मेहनत करते हैं. मुझे उनपर गर्व है. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.'

अनन्या ने अपने इंटरव्यू में आगे जोड़ा, 'मैं बहुत डरती हूं कि लोग कहने न लगें कि तुम चीजों को बहुत आसानी से लेती हो. मैं फिर उस पर काम करूंगी, क्योंकि मैं ऐसा रिस्क ही नहीं लेना चाहती. मैं हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी और क्योंकि मेरे पिता भी एक अभिनेता हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मौका छोड़ दूंगी. यह इतना भी आसान नहीं है जितना लोग कहते हैं. मुझे लगता है कि सबका अपना सफर है. मेरे पिताजी कभी भी धर्मा फिल्म्स का हिस्सा नहीं रहे. वह कभी 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए.'



अनन्या के विचार सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरे.

एक यूजर ने लिखा, 'अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी स्ट्रगल को ऐसे बता रही है जैसे कि हमारे मां-बाप बताते थे कि कैसे वे स्कूल जाने के लिए पहाड़ और नदियों को पार करते थे.'



एक और यूजर ने कमेंट किया, 'चंकी पांडे को 'कॉफी विथ करण' में शामिल न हो पाने के लिए दुआएं और सहानुभूति. अनन्या पांडे की इंडस्ट्री स्ट्रगल देखकर तो लगभग रोना ही आ गया था.'



'गली बॉय' फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी उस इंटरव्यू शो का हिस्सा थे और उन्होंने माना कि हर किसी का अपना सफर होता है लेकिन आखिर में अनन्या के विचार पर कमेंट करते हुए कहा, 'अंतर यह है कि जहां 'हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है.'

जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर शिकायत कर रही हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी ने वन-लाइनर में ही उसका वजूद खत्म कर दिया. उसका रिएक्शन तो देखो, लोल.'



एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या उसने सचमें कहा कि उसे स्ट्रगल करना पड़ी क्योंकि उसके पापा 'कॉफी विथ करण' में नहीं गए....'

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'यहां तक कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी कॉफी विथ करण में नहीं गया, बेचारा रॉबर्ट.'

एक यूजर का कमेंट था, 'अनन्या पांडे-- मेरे पापा ने बहुत सी मुश्किलें देखी हैं, वह कभी भी कॉफी विथ करण पर नहीं गए. बड़े लोग बड़ी बड़ी स्ट्रगल.'

इनपुट- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.