ETV Bharat / sitara

एमी जैक्सन ने शेयर की बेबी बॉय की पहली झलक - एमी जैक्सन

सोमवार को बॉलीवुड एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय के जन्म की खबर अनाउंस की थी जिसके बाद आज अभिनेत्री ने बेबी की पहली झलक शेयर की है जो बहुत क्यूट है.

amy
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:26 PM IST

मुंबईः मॉडल और एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय एंड्रियस की पहली झलक शेयर की है. एमी की बेबी बॉय की पहली झलक शायद आज आपको इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज देखने को मिले!

pc- instagram
pc- instagram


एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें नन्हें बेबी बॉय की बहुत ही प्यारी झलक है. पोस्ट में दिख रहा है कि बेबी बॉय वाइट कपड़े पहने लेटा हुआ है और अपने नन्हें हाथ पांव को हिला रहा है.

pc- instagram
pc- instagram
एमी ने इस प्यारे से वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हाय वर्ल्ड.'

पढ़ें- एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म, वायरल हुईं तस्वीरें

एमी और उनके मंगेतर की बेटा बहुत क्यूट है और बूमरैंग वीडियो देख कर आपका दिल खुशी से भर जाएगा.

pc- instagram
pc- instagram
सोमवार को, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर की थी. अभिनेत्री ने बेबी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी.फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा था. 'हमारी एंजल, दुनिया में स्वागत है एंड्रियस.'
इसके बाद ही फैन्स और चाहने वालों ने अभिनेत्री को भर-भरकर बधाई दी.

मुंबईः मॉडल और एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय एंड्रियस की पहली झलक शेयर की है. एमी की बेबी बॉय की पहली झलक शायद आज आपको इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज देखने को मिले!

pc- instagram
pc- instagram


एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें नन्हें बेबी बॉय की बहुत ही प्यारी झलक है. पोस्ट में दिख रहा है कि बेबी बॉय वाइट कपड़े पहने लेटा हुआ है और अपने नन्हें हाथ पांव को हिला रहा है.

pc- instagram
pc- instagram
एमी ने इस प्यारे से वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हाय वर्ल्ड.'

पढ़ें- एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म, वायरल हुईं तस्वीरें

एमी और उनके मंगेतर की बेटा बहुत क्यूट है और बूमरैंग वीडियो देख कर आपका दिल खुशी से भर जाएगा.

pc- instagram
pc- instagram
सोमवार को, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर की थी. अभिनेत्री ने बेबी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी.फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा था. 'हमारी एंजल, दुनिया में स्वागत है एंड्रियस.'
इसके बाद ही फैन्स और चाहने वालों ने अभिनेत्री को भर-भरकर बधाई दी.
Intro:Body:

एमी जैक्सन ने शेयर की बेबी बॉय की पहली झलक

मुंबईः मॉडल और एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय एंड्रियस की पहली झलक शेयर की है. एमी की बेबी बॉय की पहली झलक शायद आज आपको इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज देखने को मिले.1

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें नन्हें बेबी बॉय की बहुत ही प्यारी झलक है. पोस्ट में दिख रहा है कि बेबी बॉय वाइट कपड़े पहने लेटा हुआ है और अपने नन्हें हाथ पांव को हिला रहा है.

एमी ने इस प्यारे से वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हाय वर्ल्ड.'

एमी और उनके मंगेतर की बेटा बहुत क्यूट है और बूमरैंग वीडियो देख कर आपका दिल खुशी से भर जाएगा.

सोमवार को, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर की थी. अभिनेत्री ने बेबी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी.

फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा था. 'हमारी एंजल, दुनिया में स्वागत है एंड्रियस.'

इसके बाद ही फैन्स और चाहने वालों ने अभिनेत्री को भर-भरकर बधाई दी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.