ETV Bharat / sitara

बिग बी ने 'मधुशाला' की लाइनें शेयर करके किया पिता हरिवंश राय बच्चन को याद

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 6:23 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की 112वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनकी सबसे फेमस किताब 'मधुशाला' की लाइने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

amitabh remembers harivansh rai bachchan by sharing madhushala lines
amitabh remembers harivansh rai bachchan by sharing madhushala lines

मुंबईः अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को ट्रिब्यूट पेश करते हुए उनकी एनिवर्सरी के एक दिन बाद, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को उनकी सबसे फेमस किताब मधुशाला की चंद लाइनें शेयर कीं.

अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की जो लाइनें शेयर कीं हैं उनमें लिखा है, 'जीवन से ऊबा, इच्छा है जन्म ना फिर पाऊं, पर यदि जन्म पड़े लेना ही, भारत में ही आऊं.'

बिग बी ने इन गहरी और खूबसूरत लाइनों के साथ अपने पिता की तस्वीर भी शेयर कि जिसमें वह कोलकाता के कवि सम्मेलन में बैठे हुए हैं.

  • T ३५६३ - बाबूजी के जन्म दिवस , कल , उनकी एक बात जो छपी वो लिख रहा हूँ :

    'जीवन से ऊबा , इच्छा है जन्म ना फिर पाऊँ , पर यदि जन्म पड़े लेना ही , भारत में ही आऊँ '~ HRB

    ' ... खुली रहे गी 'मधुशाला ' ~

    कलकत्ते के एक कवि सम्मेलन की एक छवि pic.twitter.com/KPX99bYgrX

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बुधवार को इंडिया के फेमस कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन की 112वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. हरिवंश राय बच्चन को कुछ बेहतरीन कविताओं के लिए याद किया जाता है, जिनमें 'आकुल अंतर', 'एकांत संगीत', 'सूत की माला', 'आरती और अंगारे' और 'बहुत दिन बीते' शामिल है.

पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान

जूनियर बच्चन ने भी अपने अपने दादा जी की दादी तेजी बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए याद किया.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'अभी भी याद है, और अभी भी मिस करता हूं.'

अमिताभ बच्चन के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, इनकी लिस्ट कई आने वाली फिल्में शामिल हैं जिनमें से पहली आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो-सिताबो' और फिर इमरान हाश्मी के साथ 'चेहरे' है.
  • T 3563 - पूज्य बाबूजी की वर्ष गांठ पर एक लेख , आदरणीय अशोक चक्रधर जी के विचार : pic.twitter.com/5mO3qzG7DG

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
77 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने गोल्डन जुबली(50) साल पूरे किए हैं, उन्हें 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 20 नवंबर को 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से नवाजा गया है. बिग बी के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस सम्मान से नवाजा गया है.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को ट्रिब्यूट पेश करते हुए उनकी एनिवर्सरी के एक दिन बाद, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को उनकी सबसे फेमस किताब मधुशाला की चंद लाइनें शेयर कीं.

अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की जो लाइनें शेयर कीं हैं उनमें लिखा है, 'जीवन से ऊबा, इच्छा है जन्म ना फिर पाऊं, पर यदि जन्म पड़े लेना ही, भारत में ही आऊं.'

बिग बी ने इन गहरी और खूबसूरत लाइनों के साथ अपने पिता की तस्वीर भी शेयर कि जिसमें वह कोलकाता के कवि सम्मेलन में बैठे हुए हैं.

  • T ३५६३ - बाबूजी के जन्म दिवस , कल , उनकी एक बात जो छपी वो लिख रहा हूँ :

    'जीवन से ऊबा , इच्छा है जन्म ना फिर पाऊँ , पर यदि जन्म पड़े लेना ही , भारत में ही आऊँ '~ HRB

    ' ... खुली रहे गी 'मधुशाला ' ~

    कलकत्ते के एक कवि सम्मेलन की एक छवि pic.twitter.com/KPX99bYgrX

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बुधवार को इंडिया के फेमस कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन की 112वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. हरिवंश राय बच्चन को कुछ बेहतरीन कविताओं के लिए याद किया जाता है, जिनमें 'आकुल अंतर', 'एकांत संगीत', 'सूत की माला', 'आरती और अंगारे' और 'बहुत दिन बीते' शामिल है.

पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान

जूनियर बच्चन ने भी अपने अपने दादा जी की दादी तेजी बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए याद किया.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'अभी भी याद है, और अभी भी मिस करता हूं.'

अमिताभ बच्चन के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, इनकी लिस्ट कई आने वाली फिल्में शामिल हैं जिनमें से पहली आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो-सिताबो' और फिर इमरान हाश्मी के साथ 'चेहरे' है.
  • T 3563 - पूज्य बाबूजी की वर्ष गांठ पर एक लेख , आदरणीय अशोक चक्रधर जी के विचार : pic.twitter.com/5mO3qzG7DG

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
77 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने गोल्डन जुबली(50) साल पूरे किए हैं, उन्हें 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 20 नवंबर को 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से नवाजा गया है. बिग बी के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस सम्मान से नवाजा गया है.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

बिग बी ने 'मधुशाला' की लाइनें शेयर करके किया पिता हरिवंश राय बच्चन को याद

मुंबईः अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को ट्रिब्यूट पेश करते हुए उनकी एनिवर्सरी के एक दिन बाद, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को उनकी सबसे फेमस किताब मधुशाला की चंद लाइनें शेयर कीं.

अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की जो लाइनें शेयर कीं हैं उनमें लिखा है, 'जीवन से ऊबा, इच्छा है जन्म ना फिर पाऊं, पर यदि जन्म पड़े लेना ही, भारत में ही आऊं.'

बिग बी ने इन गहरी और खूबसूरत लाइनों के साथ अपने पिता की तस्वीर भी शेयर कि जिसमें वह कोलकाता के कवि सम्मेलन में बैठे हुए हैं.

बुधवार को इंडिया के फेमस कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन की 112वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. हरिवंश राय बच्चन को कुछ बेहतरीन कविताओं के लिए याद किया जाता है, जिनमें 'आकुल अंतर', 'एकांत संगीत', 'सूत की माला', 'आरती और अंगारे' और 'बहुत दिन बीते' शामिल है.

जूनियर बच्चन ने भी अपने अपने दादा जी की दादी तेजी बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए याद किया.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'अभी भी याद है, और अभी भी मिस करता हूं.'

अमिताभ बच्चन के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो, इनकी लिस्ट कई आने वाली फिल्में शामिल हैं जिनमें से पहली आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो-सिताबो' और फिर इमरान हाश्मी के साथ 'चेहरे' है.

77 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने गोल्डन जुबली(50) साल पूरे किए हैं, उन्हें 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 20 नवंबर को 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से नवाजा गया है. बिग बी के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस सम्मान से नवाजा गया है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 6:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.