मुंबईः सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नया वीडियो साझा किया है जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन लोगों से कोरोना सर्वाइवर्स को मेंटल सपोर्ट देने की अपील कर रहे हैं.
अजय द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कोरोना का इलाज कराकर घर लौटने वालें लोगों के बारे में बिग बी कहते हैं, 'कोरोना हम पर दो तरह के हमले करता है, एक शारीरिक और दूसरा मानसिक. मानसिक हमला हम में संदेह पैदा करता है, मन में कहीं एक शक पैदा करता है. यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक होकर घर आया है.'
'डॉन' स्टार ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'वो इंसान जिसे डॉक्टरों ने ताली बजाकर भेजा, देखा होगा आपने टीवी में कि अस्पताल से ठीक होकर वापस आने पर घर और समाज के लोग उन पर फूलों की वर्षा करता है. शारीरिक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी. अगर हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा, और ये हम कभी होने नहीं देंगे.'
अभिनेता ने आखिर में कहा, 'अपनों को अपनाएंगे, सही-सलामत घर लाएंगे.'
अजय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोरोना सर्वाइवर्स #कोविड19 को मात दे कर घर लौट रहे हैं. उनकी हिम्मत की सराहना करते हैं और उनके परिवारों को सपोर्ट करते हैं.. पॉजिटिव रहिए और #ब्रेकदस्टिग्मा.. #इंडियाफाइट्सकोरोना @narendramodi @amitabhbachchan.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के घंटे भर में ही वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज थे और अब तक उसे 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
पढ़ें- Birthday Special : जानिए बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी के बारे में दिलचस्प बातें
फैंस और फॉलोअर्स ने अजय देवगन और अमिताभ बच्चन दोनों की कोशिशों की तारीफें की.
(इनपुट्स- एएनआई)