ETV Bharat / sitara

मुझे अपनी कहानी कोई सफलता की कहानी नहीं लगती : अमिताभ बच्चन - Amitabh Bachchan news

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी कहानी कोई सफलता की कहानी नहीं लगती है. अभी भी वह कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बी हमेशा कुछ अलग करने में अपना हाथ आजमाते रहते हैं.

Amitabh Bachchan says Mine is a 'somehow managing to exist story'
मुझे अपनी कहानी कोई सफलता की कहानी नहीं लगती है : अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:10 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को नहीं लगता कि उनकी कहानी कोई 'सफलता की कहानी' है. दिग्गज स्टार का कहना है कि शोबिज की दुनिया में वह अपनी यात्रा का वर्णन 'किसी तरह से कामयाब' होने के रूप में करेंगे.

ऐसा कुछ है, जिसे वह अभी भी करने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती रिजेक्शन से लेकर सुपरस्टारडम हासिल कर एक होनहार अभिनेता के रूप में पहचान बनाने तक, बॉलीवुड में उनके सफर की कहानी किसी शानदार बायोपिक मटेरियल से कम नहीं है.

अमिताभ ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में आईएएनएस से कहा, "मेरी सफलता की कहानी गलत तरीके से व्यक्त की गई है. यह एक सफलता की कहानी नहीं है, यह 'किसी तरह से कामयाब रही' और अभी भी चल पा रही है."

दिग्गज अभिनेता के साथ फिल्म में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने भी काम किया हैं.

आयुष्मान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही निपुण, सक्षम और बेहद प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करने का अनुभव रहा है."

शुरुआत में ऑफबीट भूमिका करते हुए आयुष्मान ने फिल्मों को लेकर अपने अनूठे चुनाव को लेकर बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई है.

बच्चन ने कहा, "पहली बात यह है कि प्रत्येक अभिनेता, कलाकार, रचनात्मक प्रतिभा, जिस तरह के काम को पेशेवर रूप से शामिल करना चाहते हैं, उस पर अपनी पसंद करने के लिए उनके पास प्राथमिकता है और ऐसे में आयुष्मान के विकल्पों को मेरे समान बताना गलत है."

उन्होंने कहा, "मैं आयुष्मान के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन मेरी पसंद निमार्ताओं पर जिम्मेदारी और निर्भरता रही है, जिसके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने मुझे चुना, मैंने उन्हें नहीं. आपको अभिनेता (आयुष्मान) से ही पूछना होगा कि उन्होंने जो चुना उसका ही चुनाव उन्होंने क्यों किया और किसके साथ करना है, वह कैसे चुना."

स्टारडम के शिखर को छूने से लेकर दिवालिएपन के अपने दिनों में असफलता का सामना करने व शोबिज के खेल में वापसी करने तक बिग बी ने यह सब देखा है. वह कहते हैं कि वह अभी भी सीखने की राह पर हैं.

उन्होंने बॉलीवुड की युवा पीढ़ी को 'इम्पेकेबल फॉल्टलेस फैकल्टी' और 'लर्निंग डिवाइस' कहा.

77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने कहा, "अभिनेताओं की युवा नस्ल सबसे बेहतर है. क्षमा करें, वास्तव में मुझे 'नस्ल' शब्द पसंद नहीं है. इससे मुझे घोड़े का ध्यान आ जाता है. युवा पीढ़ी या वर्तमान पीढ़ी के कलाकार एक इम्पेकेबल फॉल्टलेस फैकल्टी हैं. वह एक लर्निंग डिवाइस हैं या अधिक वर्तमान समय में मेरी भाषा में कहें तो एक '5-स्टार लर्निंग एप' हैं.

फिलहाल, बच्चन 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म को थिएटर में रिलीज होना था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते बंद सिनेमाघरों के कारण अब इसे एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म का प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को नहीं लगता कि उनकी कहानी कोई 'सफलता की कहानी' है. दिग्गज स्टार का कहना है कि शोबिज की दुनिया में वह अपनी यात्रा का वर्णन 'किसी तरह से कामयाब' होने के रूप में करेंगे.

ऐसा कुछ है, जिसे वह अभी भी करने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती रिजेक्शन से लेकर सुपरस्टारडम हासिल कर एक होनहार अभिनेता के रूप में पहचान बनाने तक, बॉलीवुड में उनके सफर की कहानी किसी शानदार बायोपिक मटेरियल से कम नहीं है.

अमिताभ ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में आईएएनएस से कहा, "मेरी सफलता की कहानी गलत तरीके से व्यक्त की गई है. यह एक सफलता की कहानी नहीं है, यह 'किसी तरह से कामयाब रही' और अभी भी चल पा रही है."

दिग्गज अभिनेता के साथ फिल्म में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने भी काम किया हैं.

आयुष्मान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही निपुण, सक्षम और बेहद प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करने का अनुभव रहा है."

शुरुआत में ऑफबीट भूमिका करते हुए आयुष्मान ने फिल्मों को लेकर अपने अनूठे चुनाव को लेकर बॉलीवुड में अपने लिए एक जगह बनाई है.

बच्चन ने कहा, "पहली बात यह है कि प्रत्येक अभिनेता, कलाकार, रचनात्मक प्रतिभा, जिस तरह के काम को पेशेवर रूप से शामिल करना चाहते हैं, उस पर अपनी पसंद करने के लिए उनके पास प्राथमिकता है और ऐसे में आयुष्मान के विकल्पों को मेरे समान बताना गलत है."

उन्होंने कहा, "मैं आयुष्मान के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन मेरी पसंद निमार्ताओं पर जिम्मेदारी और निर्भरता रही है, जिसके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने मुझे चुना, मैंने उन्हें नहीं. आपको अभिनेता (आयुष्मान) से ही पूछना होगा कि उन्होंने जो चुना उसका ही चुनाव उन्होंने क्यों किया और किसके साथ करना है, वह कैसे चुना."

स्टारडम के शिखर को छूने से लेकर दिवालिएपन के अपने दिनों में असफलता का सामना करने व शोबिज के खेल में वापसी करने तक बिग बी ने यह सब देखा है. वह कहते हैं कि वह अभी भी सीखने की राह पर हैं.

उन्होंने बॉलीवुड की युवा पीढ़ी को 'इम्पेकेबल फॉल्टलेस फैकल्टी' और 'लर्निंग डिवाइस' कहा.

77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने कहा, "अभिनेताओं की युवा नस्ल सबसे बेहतर है. क्षमा करें, वास्तव में मुझे 'नस्ल' शब्द पसंद नहीं है. इससे मुझे घोड़े का ध्यान आ जाता है. युवा पीढ़ी या वर्तमान पीढ़ी के कलाकार एक इम्पेकेबल फॉल्टलेस फैकल्टी हैं. वह एक लर्निंग डिवाइस हैं या अधिक वर्तमान समय में मेरी भाषा में कहें तो एक '5-स्टार लर्निंग एप' हैं.

फिलहाल, बच्चन 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म को थिएटर में रिलीज होना था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते बंद सिनेमाघरों के कारण अब इसे एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म का प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.