मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की याद में एक पुरानी तस्वीर शेयर की और उनके लिप-सिंक स्किल के बारे में बताया. इस तस्वीर में ऋषि कपूर के साथ अभिषेक बच्चन और फिल्ममेकर करण जौहर भी नजर आ रहे हैं.
बिग बी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऋषि कपूर अच्छी तरह से लिप-सिंक करते थे उनकी तरह कोई भी गाने का लिप-सिंक नहीं कर सकता है. उनके एक्स्प्रेशन में सिर्फ उनकी लगन को देखिए. अतुल्य.. यहां तक इस उम्र में भी और यह कार्यक्रम में वास्तविक तौर पर मेरे लिए कभी ना भूलने वाला.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन कोई गाना गा रहे हैं और करण जौहर उनके पीछे की तरफ हैं और उन्हें चीयर कर रहे हैं. वहीं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर इस सॉन्ग को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वह घुटनों के बल बैठे हुए हैं और ताली बजा रहे हैं. वह पूरी तरह से इस गाने में रम गए हैं.
अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं.
बता दें, 30 अप्रैल 2020 को सुपरस्टार ऋषि ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन उनके प्रिय दोस्त और महानायक अमिताभ बच्चन यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि वह(ऋषि कपूर) हमारे बीच नहीं है.
ऋषि के निधन के बाद अमिताभ ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया था. उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि वह अपने दादा पृथ्वी राज कपूर की तरह विश्वास के साथ चलते थे. वह जब भी कोई लाइन बोलते थे, तो लगता था कि उनके बदले ये लाइनें कोई और नहीं बोल सकता था. उनका कोई विकल्प नहीं था. वह शूटिंग के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी काफी मज़ाकिया किस्म के शख्स थे. अगर फिल्म की शूटिंग के बीच ज्यादा अंतर है, तो वह कार्ड खेलते थे.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बाकी स्टार्स की तरह ही अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर पर ही समय बिताया.
पढ़ें : 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' रिलीज हो चुकी है. जिनमें बिग बी के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.