ETV Bharat / sitara

विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड' को बिग बी ने सराहा - विधु विनोद चोपड़ा की किताब

अमिताभ बच्चन ने विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड' की तारीफ की है. 'अनस्क्रिप्टेड' विधु के सिनेमाई जीवन और उनके सफर को दर्शाती है. किताब में उनके जीवन और करियर के कई आकर्षक किस्से शामिल किए गए हैं. इस किताब को 25 जनवरी के दिन रिलीज किया गया था.

Amitabh Bachchan praised Vidhu Vinod Chopra's book 'Unscripted'
विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड' को बिग बी ने सराहा
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:37 PM IST

मुंबई : विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड' को 25 जनवरी के दिन रिलीज किया गया था और देखते ही देखते यह अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गई. यही नहीं, यह जारी होने के दिन ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी.

विधु के सिनेमाई जीवन और उनके सफर को दर्शाती इस किताब में उनके जीवन और करियर के कई आकर्षक किस्से शामिल किए गए हैं और अब, इस किताब को खुद अमिताभ बच्चन ने भी सराहा है.

अमिताभ ने ट्विटर पर विधु का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह इंडस्ट्री के विभिन्न फिल्मों पर विभिन्न कलाकारों संग काम करते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, 'विधु विनोद चोपड़ा.ईमानदार, मजाकिया और निष्कपट..असल जिंदगी में वह जैसे हैं, वह दुर्लभ है.'

बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज द्वारा किताब को सराहा जाना अपने आप में काफी अहमियत रखता है, इससे साबित होता है कि विधु ने अपने काम से इंडस्ट्री और दर्शकों को कितना कुछ दिया है. पुस्तक में उन्होंने अपने ण सहयोगी और पटकथा लेखक अभिजीत जोशी के साथ अपनी असाधारण यात्रा के बारे में बात की है.

पढ़ें : लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की सलाह दे रहे हैं : बिग बी

कश्मीर के एक छोटे से मुहल्ले, वजीर बाग में शुरू हुआ विधु विनोद चोपड़ा का जीवन सही मायने में 'अनस्क्रिप्टेड' रहा है. पिछले तीस सालों में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेमिसाल फिल्में दी है - यहां तक कि उन्होंने हॉलीवुड में भी एक फिल्म का निर्देशन किया है. आज के समय में उनके प्रोडक्शन हाउस वीवीसी फिल्म्स को भारत की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक होने का गौरव प्राप्त है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड' को 25 जनवरी के दिन रिलीज किया गया था और देखते ही देखते यह अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गई. यही नहीं, यह जारी होने के दिन ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी.

विधु के सिनेमाई जीवन और उनके सफर को दर्शाती इस किताब में उनके जीवन और करियर के कई आकर्षक किस्से शामिल किए गए हैं और अब, इस किताब को खुद अमिताभ बच्चन ने भी सराहा है.

अमिताभ ने ट्विटर पर विधु का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह इंडस्ट्री के विभिन्न फिल्मों पर विभिन्न कलाकारों संग काम करते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, 'विधु विनोद चोपड़ा.ईमानदार, मजाकिया और निष्कपट..असल जिंदगी में वह जैसे हैं, वह दुर्लभ है.'

बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज द्वारा किताब को सराहा जाना अपने आप में काफी अहमियत रखता है, इससे साबित होता है कि विधु ने अपने काम से इंडस्ट्री और दर्शकों को कितना कुछ दिया है. पुस्तक में उन्होंने अपने ण सहयोगी और पटकथा लेखक अभिजीत जोशी के साथ अपनी असाधारण यात्रा के बारे में बात की है.

पढ़ें : लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की सलाह दे रहे हैं : बिग बी

कश्मीर के एक छोटे से मुहल्ले, वजीर बाग में शुरू हुआ विधु विनोद चोपड़ा का जीवन सही मायने में 'अनस्क्रिप्टेड' रहा है. पिछले तीस सालों में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेमिसाल फिल्में दी है - यहां तक कि उन्होंने हॉलीवुड में भी एक फिल्म का निर्देशन किया है. आज के समय में उनके प्रोडक्शन हाउस वीवीसी फिल्म्स को भारत की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक होने का गौरव प्राप्त है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.