मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और सारी अपडेट्स देते रहते हैं. अभिनेता अकसर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आज फिर उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियों में है. यह ट्वीट अभिनेता ने अपने पिता और हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और कवि रहे हरिवंश राय बच्चन को लेकर किया है.
-
T 3580 -- इस आदर सम्मान का मैं हक़दार नहीं ; विनम्र विनय पूर्ण , आभार !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है । एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती 🙏 pic.twitter.com/FmyYAIkL0F
">T 3580 -- इस आदर सम्मान का मैं हक़दार नहीं ; विनम्र विनय पूर्ण , आभार !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019
ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है । एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती 🙏 pic.twitter.com/FmyYAIkL0FT 3580 -- इस आदर सम्मान का मैं हक़दार नहीं ; विनम्र विनय पूर्ण , आभार !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019
ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है । एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती 🙏 pic.twitter.com/FmyYAIkL0F
पढ़ें: 'कभी खुशी कभी गम' के पूरे हुए 18 साल, करण ने कहा-'शुक्रिया'
उन्होंने इस ट्वीट में अपने पिता को मिलने जा रहे सम्मान का जिक्र किया है. हालांकि उनके ट्वीट से यह साफ नहीं हो पाया है कि, उन्हें यह अवॉर्ड कहां और किस चीज के लिए मिल रहा है?
अमिताभ बच्चन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उसके साथ लिखा, 'इस आदर सम्मान का मैं हकदार नहीं, विनम्र विनय पूर्ण, आभार. ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है. एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती.'
अमिताभ बच्चन ने इस तरह यह ट्वीट कर फैन्स को जानकारी दी है कि, उनके पिता को सम्मान मिलने जा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल हैं. फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे.
वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में बिग बी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है.