मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स शेयर करते रहते हैं.
साथ ही वह लगातार कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. अपने पोस्ट को लेकर अभिनेता अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनके पोस्ट से लोगों को जानकारियां भी मिलती हैं और लोग एंटरटेन भी होते हैं.
बिग बी ट्विटर पर कभी अपने जीवन से जुड़े वाकये को भी फैन्स के साथ शेयर करतेहैं, तो कभी समसामियक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं.
हाल ही में अमिताभ ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. एक्टर ने अपना एक फोटो शेयर करते हुए कहा, "चलो भैया जिम."
लॉकडाउन में जहां हर कोई अपने घरों में कैद है, वहीं बिग बीअपने ट्वीट में जिम जाने की बात कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर यह भी कह रहे हैं कि जिम के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा, दरअसल, वह तो घर में ही है. बॉलीवुड के शहंशाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चलो भैया जिम, बाद में मिलते हैं. जिम यहीं है, घर के बाहर नहीं." एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
-
T 3533 - चले भैया gym ,,, बाद में मिलते हैं ।। chale bhaiya gym ... baad mein milte hain .. gym yahin hai ghar ke baahar nahin pic.twitter.com/IA8JkxNYmO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 3533 - चले भैया gym ,,, बाद में मिलते हैं ।। chale bhaiya gym ... baad mein milte hain .. gym yahin hai ghar ke baahar nahin pic.twitter.com/IA8JkxNYmO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020T 3533 - चले भैया gym ,,, बाद में मिलते हैं ।। chale bhaiya gym ... baad mein milte hain .. gym yahin hai ghar ke baahar nahin pic.twitter.com/IA8JkxNYmO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 16, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द हीबॉलीवुड में चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है.
पढ़ें- अनुष्का-विराट की ये तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा- 'बहुत प्यारा'
जिनमें 'गुलाबो-सिताबो' ओटीटी प्लेफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसमें उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.