ETV Bharat / sitara

बिग बी मना रहे हैं अपने ब्लॉग की 12वीं सालगिरह - अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को हुए 12 साल

अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. बीते दिन जहां उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे की कुछ कार्टून इमोजी साझा की थीं. वहीं आज वह अपने ब्लॉग की 12 सालगिरह मनाते नजर आ रहे हैं.

Amitabh's blog completed 12 years
Amitabh's blog completed 12 years
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 3:11 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अकसर काफी सक्रिय रहते हैं और इसके माध्यम से अपने तमाम विचारों को साझा करते रहते हैं.

अमिताभ नियमित रूप से ब्लॉग भी लिखते रहते हैं और आज वह इसी की बारहवीं सालगिरह मना रहे हैं यानि कि आज से बारह साल पहले ही उन्होंने अपने ब्लॉग लिखने की शुरुआत की थी.

इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीरों के एक कोलाज को साझा कर इसकी जानकारी दी.

अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हुए..17 अप्रैल 2008 को इसकी शुरूआत हुई थी..आज 4424वां दिन है यानि कि मेरे ब्लॉग लिखने के चार हजार चार सौ चौबीस दिन..एक भी दिन चूके बिना मैं हर रोज लिखता हूं..! आप सभी को धन्यवाद..आपके प्यार व आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता."

अमिताभ के इस पोस्ट को टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर सहित अब तक 194,255 लोग लाइक कर चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी है.

अभिनेता अपने ब्लॉग पर भी इमोजी शेयर कर लिखा, ''12 साल...यह असंभव है. मेरा मतलब मेरे लिए नहीं, लेकिन आपके लिए, आपने 12 सालों तक ये ब्लॉग झेल कैसे लिया..लेकिन सच में आपके प्यार और आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता. 17 अप्रैल 2020...17 अप्रैल 2008..''

Amitabh's blog completed 12 years
PC-Blog

अमिताभ ने कल भी एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उनके चेहरे के कई कार्टून इमोजी बने नजर आ रहे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में नजर आने वाले हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अकसर काफी सक्रिय रहते हैं और इसके माध्यम से अपने तमाम विचारों को साझा करते रहते हैं.

अमिताभ नियमित रूप से ब्लॉग भी लिखते रहते हैं और आज वह इसी की बारहवीं सालगिरह मना रहे हैं यानि कि आज से बारह साल पहले ही उन्होंने अपने ब्लॉग लिखने की शुरुआत की थी.

इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीरों के एक कोलाज को साझा कर इसकी जानकारी दी.

अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हुए..17 अप्रैल 2008 को इसकी शुरूआत हुई थी..आज 4424वां दिन है यानि कि मेरे ब्लॉग लिखने के चार हजार चार सौ चौबीस दिन..एक भी दिन चूके बिना मैं हर रोज लिखता हूं..! आप सभी को धन्यवाद..आपके प्यार व आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता."

अमिताभ के इस पोस्ट को टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर सहित अब तक 194,255 लोग लाइक कर चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी है.

अभिनेता अपने ब्लॉग पर भी इमोजी शेयर कर लिखा, ''12 साल...यह असंभव है. मेरा मतलब मेरे लिए नहीं, लेकिन आपके लिए, आपने 12 सालों तक ये ब्लॉग झेल कैसे लिया..लेकिन सच में आपके प्यार और आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता. 17 अप्रैल 2020...17 अप्रैल 2008..''

Amitabh's blog completed 12 years
PC-Blog

अमिताभ ने कल भी एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उनके चेहरे के कई कार्टून इमोजी बने नजर आ रहे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में नजर आने वाले हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.