ETV Bharat / sitara

बत्ती गुल होने से परेशान मुंबई, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दिया रिएक्शन - Ashoke Pandit

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने के कारण पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई है. जिसके कारण मुंबईकर को काफी परेशानी हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी जाहिर की है.

Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Ashoke Pandit react to Mumbai power cut
बत्ती गुल होने से परेशान मुंबई, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दिया रिएक्शन
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:36 PM IST

मुंबई : सोमवार को मुंबई में ग्रिड फेल होने की वजह से कोलाबा, ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई है.

बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण आवश्यक सेवाओं के लिए चलाई जा रही मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन के पहिए भी थम गए. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लोगों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, 'बिजली आउटेज में पूरा शहर.. शांत रहो सब ठीक हो जाएगा...'

  • T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं अनुपम खेर ने इस घटना को लेकर बहुत छोटे से ट्वीट से अपनी हालत बताई है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बत्ती गुल' इसके साथ एक हैरानी वाला इमोजी भी बनाया है.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'मुंबई में पावरकट, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना.'

सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, 'लाइट आउट पावर कट.'

अरमान दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, 'क्या ब्रह्माण्ड हमसे कह रहा है कि वक्त आ गया है कि आप इंसान की तरह रहना शुरू कर दें.'

  • is this the universe saying it’s high time you learn to live like the original human 😩

    — ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'मुंबई के इतिहास में ऐसा पावर कट कभी नहीं हुआ है. ग्रिड फेल होने के कारण पावर कट होना उस प्रशासन की विफलता दिखाता है जो पीआर के जरिए शासन चलाना चाहती है.'

इनके अलावा कुणाल खेमू और निमरत कौर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें, पूरे मुंबई शहर में 10.15 बजे पर बिजली गुल हो गई थी.

पढ़ें : कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल किया पूरा

खबरों के मुताबिक, कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति पर संकट मंडराया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है. अभी बिजली की बहाली में समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई लोकल जहां-तहां खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही निकल रहे हैं.

मुंबई : सोमवार को मुंबई में ग्रिड फेल होने की वजह से कोलाबा, ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई है.

बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण आवश्यक सेवाओं के लिए चलाई जा रही मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन के पहिए भी थम गए. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लोगों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, 'बिजली आउटेज में पूरा शहर.. शांत रहो सब ठीक हो जाएगा...'

  • T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं अनुपम खेर ने इस घटना को लेकर बहुत छोटे से ट्वीट से अपनी हालत बताई है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बत्ती गुल' इसके साथ एक हैरानी वाला इमोजी भी बनाया है.

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'मुंबई में पावरकट, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना.'

सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, 'लाइट आउट पावर कट.'

अरमान दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, 'क्या ब्रह्माण्ड हमसे कह रहा है कि वक्त आ गया है कि आप इंसान की तरह रहना शुरू कर दें.'

  • is this the universe saying it’s high time you learn to live like the original human 😩

    — ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा, 'मुंबई के इतिहास में ऐसा पावर कट कभी नहीं हुआ है. ग्रिड फेल होने के कारण पावर कट होना उस प्रशासन की विफलता दिखाता है जो पीआर के जरिए शासन चलाना चाहती है.'

इनके अलावा कुणाल खेमू और निमरत कौर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें, पूरे मुंबई शहर में 10.15 बजे पर बिजली गुल हो गई थी.

पढ़ें : कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल किया पूरा

खबरों के मुताबिक, कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति पर संकट मंडराया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है. अभी बिजली की बहाली में समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई लोकल जहां-तहां खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.