ETV Bharat / sitara

Income Tax Survey: सोनू सूद के सपोर्ट में उतरे फैंस, बोले- चिंता मत करो, हम आपके साथ हैं

आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (actor Sonu Sood) के घर और ऑफिस का सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी रखा है. विभाग ने दूसरे दिन तक सोनू सूद के छह जगहों पर सर्वे किया था. सोनू सूद के घर आयकर विभाग को देख एक्टर के फैंस बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

सोनू सूद
सोनू सूद
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:10 PM IST

हैदराबाद : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर और ऑफिस पर सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी है. विभाग ने दूसरे दिन तक सोनू सूद के छह जगहों पर सर्वे किया था. इधर, सोनू सूद के घर आयकर विभाग को देख एक्टर के फैंस बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. सोनू के फैंस उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

एक फैन ने लिखा, मैं सोनू सूद के समर्थन में खड़ा हूं, आप नौजवानों के आदर्श हैं, हम आपके साथ हैं सर.' एक यूजर लिखता है, 'चिंता मत करो सर, मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.' एक फैन ने सोनू को सपोर्ट करते हुए लिखा, असली हीरो संकट में हैं.'

वहीं, उनकी एक महिला फैन लिखती हैं, 'हैशटैग आई स्टैण्ड विद सोनू सूद, यह वाकई में बहुत दुखद है, हमने दोबारा साबित कर दिया कि जो लोग दूसरी की मदद करते हैं उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता है, यह निंदनीय है, कुछ भी हो मैं उनके साथ हूं.'

एक अन्य फैन लिखती हैं, 'लॉकडाउन से अब तक सोनू सूद ने कई जरूरतमंदों की निस्वार्थ मदद की है, हकीकत की जिंदगी में वह असली नायक हैं, आशा करती हूं कि हमें ऐसे और नायक मिले.'

बता दें, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को 'देश का मेंटर' कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाना है. बताया जा रहा है कि देश का मेंटर घोषित किए जाने के बाद सोनू सूद के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे करने पहुंच गया.

  • #IstandWithSonuSood really very very sad.. we have proved again that people who help people who care people who gave should not be respected shame on us.. I’m with him no matter what.

    — Ruksar Rashied Parwani (@ruksarparwani) September 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं : भाजपा ने पहले की सोनू सूद की प्रशंसा, अब उन्हें टैक्स चोर मानती है : शिवसेना

ये भी पढे़ं : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाया, कई परिसरों पर छापा मारा

हैदराबाद : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर और ऑफिस पर सर्वे आज तीसरे दिन भी जारी है. विभाग ने दूसरे दिन तक सोनू सूद के छह जगहों पर सर्वे किया था. इधर, सोनू सूद के घर आयकर विभाग को देख एक्टर के फैंस बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. सोनू के फैंस उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

एक फैन ने लिखा, मैं सोनू सूद के समर्थन में खड़ा हूं, आप नौजवानों के आदर्श हैं, हम आपके साथ हैं सर.' एक यूजर लिखता है, 'चिंता मत करो सर, मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.' एक फैन ने सोनू को सपोर्ट करते हुए लिखा, असली हीरो संकट में हैं.'

वहीं, उनकी एक महिला फैन लिखती हैं, 'हैशटैग आई स्टैण्ड विद सोनू सूद, यह वाकई में बहुत दुखद है, हमने दोबारा साबित कर दिया कि जो लोग दूसरी की मदद करते हैं उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता है, यह निंदनीय है, कुछ भी हो मैं उनके साथ हूं.'

एक अन्य फैन लिखती हैं, 'लॉकडाउन से अब तक सोनू सूद ने कई जरूरतमंदों की निस्वार्थ मदद की है, हकीकत की जिंदगी में वह असली नायक हैं, आशा करती हूं कि हमें ऐसे और नायक मिले.'

बता दें, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को 'देश का मेंटर' कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाना है. बताया जा रहा है कि देश का मेंटर घोषित किए जाने के बाद सोनू सूद के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे करने पहुंच गया.

  • #IstandWithSonuSood really very very sad.. we have proved again that people who help people who care people who gave should not be respected shame on us.. I’m with him no matter what.

    — Ruksar Rashied Parwani (@ruksarparwani) September 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं : भाजपा ने पहले की सोनू सूद की प्रशंसा, अब उन्हें टैक्स चोर मानती है : शिवसेना

ये भी पढे़ं : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाया, कई परिसरों पर छापा मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.