ETV Bharat / sitara

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' अब हिंदी में होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां

अल्लू अर्जुन के हिंदी पट्टी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें, 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है. जानें कब और कहां?

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:01 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हिंदी पट्टी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, कोरोना काल में भी 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की छप्पर फाड़ कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रीमियर 7 जनवरी को प्राइम वीडियो पर हुआ है. फिल्म बीते साल दिसंबर में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी.

फिल्म लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है. इस फिल्म से फहद फासिल ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा है. बता दें, फिल्म 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में स्ट्रीमिंग होने जा रही है. इस एलान के बाद हिंदी दर्शकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है.

अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलकर बताया, एक्टर ने बताया, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे अच्छा लगा, एक अनजान व्यक्ति के ऊपर उठने की कहानी सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है, लेकिन जिस तरह से उसके सफर को फिल्म में पेश किया गया है, इस कैरेक्टर में कई परतें और बारीकियां शामिल हैं, मैंने इस तरह रोल अपने करियर कभी नहीं किया था, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहा हूं और पूरी तरह रोमांचित हूं कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के साथ दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी.'

वहीं, फिल्म 'पुष्पा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'कई महीनों की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग का फल उस समय मिल गया, जब मैंने दर्शकों को फिल्म की इतनी तारीफ करते हुए देखा, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल जैसे अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही खास रहा है'.

अपनी डेब्यू तमिल फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखे फहद फासिल ने कहा, 'पुष्पा मेरे लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन शुरुआत रही है, जिस तरह से मेरे चरित्र को रूप दिया गया है. हर फैक्टर को कहानी में बुना गया है. मुझे इस तरह के रोल के लिए तैयारी करना बहुत पसंद है'.

ये भी पढे़ं : इस साल रिलीज होंगी आर्मी-एयर फोर्स पर ये 7 फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हिंदी पट्टी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, कोरोना काल में भी 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की छप्पर फाड़ कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रीमियर 7 जनवरी को प्राइम वीडियो पर हुआ है. फिल्म बीते साल दिसंबर में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी.

फिल्म लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है. इस फिल्म से फहद फासिल ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा है. बता दें, फिल्म 14 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में स्ट्रीमिंग होने जा रही है. इस एलान के बाद हिंदी दर्शकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है.

अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलकर बताया, एक्टर ने बताया, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे अच्छा लगा, एक अनजान व्यक्ति के ऊपर उठने की कहानी सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है, लेकिन जिस तरह से उसके सफर को फिल्म में पेश किया गया है, इस कैरेक्टर में कई परतें और बारीकियां शामिल हैं, मैंने इस तरह रोल अपने करियर कभी नहीं किया था, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहा हूं और पूरी तरह रोमांचित हूं कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के साथ दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी.'

वहीं, फिल्म 'पुष्पा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'कई महीनों की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग का फल उस समय मिल गया, जब मैंने दर्शकों को फिल्म की इतनी तारीफ करते हुए देखा, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल जैसे अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही खास रहा है'.

अपनी डेब्यू तमिल फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखे फहद फासिल ने कहा, 'पुष्पा मेरे लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन शुरुआत रही है, जिस तरह से मेरे चरित्र को रूप दिया गया है. हर फैक्टर को कहानी में बुना गया है. मुझे इस तरह के रोल के लिए तैयारी करना बहुत पसंद है'.

ये भी पढे़ं : इस साल रिलीज होंगी आर्मी-एयर फोर्स पर ये 7 फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.