ETV Bharat / sitara

मां-बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स' - आलिया भट्ट शेफाली शाह फिल्म

आलिया भट्ट और शेफाली शाह स्टारर 'डार्लिंग्स' एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. इस फिल्म से आलिया अपनी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ बतौर निर्माता अपनी शुरूआत कर रही हैं.

Alia Bhatt starrer 'Darlings' based on the unique story of mother daughter
मां बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स'
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:38 PM IST

मुंबई : 'डार्लिंग्स' एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. यह डार्क कॉमेडी मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें इन दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है. जसमीत रीन इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं और साथ- साथ आलिया भट्ट अपनी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ बतौर निर्माता अपनी शुरूआत कर रही हैं.

जसमीत ने कहा, 'आलिया और शेफाली एक मां-बेटी की अद्भुत जोड़ी और प्रतिभाशाली विजय (वर्मा) और रोशन (मैथ्यू) के साथ हम एक ड्रीम कास्ट और परफेक्ट पाट्नर्स में मिले हैं. अब मैं बेसब्री से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं.'

पढ़ें : शाहीन भट्ट को मिली दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी, बोलीं- लूंगी लीगल एक्शन

'डार्लिंग्स' की अभिनेत्री और निर्माता आलिया भट्ट ने कहा, "मैं 'डार्लिंग्स' के लिए उत्साहित हूं, यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है. मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म डार्लिग्स को लेकर प्रसन्न हूं, मेरे पसंदीदा शाहरुख खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ कॉलेब्रेशन ने इसे और भी विशेष बना दिया है.'

पढ़ें : आलिया के घर आया नया मेंबर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : 'डार्लिंग्स' एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. यह डार्क कॉमेडी मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें इन दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है. जसमीत रीन इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं और साथ- साथ आलिया भट्ट अपनी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ बतौर निर्माता अपनी शुरूआत कर रही हैं.

जसमीत ने कहा, 'आलिया और शेफाली एक मां-बेटी की अद्भुत जोड़ी और प्रतिभाशाली विजय (वर्मा) और रोशन (मैथ्यू) के साथ हम एक ड्रीम कास्ट और परफेक्ट पाट्नर्स में मिले हैं. अब मैं बेसब्री से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं.'

पढ़ें : शाहीन भट्ट को मिली दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी, बोलीं- लूंगी लीगल एक्शन

'डार्लिंग्स' की अभिनेत्री और निर्माता आलिया भट्ट ने कहा, "मैं 'डार्लिंग्स' के लिए उत्साहित हूं, यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है. मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म डार्लिग्स को लेकर प्रसन्न हूं, मेरे पसंदीदा शाहरुख खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ कॉलेब्रेशन ने इसे और भी विशेष बना दिया है.'

पढ़ें : आलिया के घर आया नया मेंबर, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.