मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभी कुछ दिनों पहले दोनों के शादी की बात भी सामने आई थी. जिसे अफवाह बताया गया. आलिया के फैंस भी उनके बारे में हर बात जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, आलिया ने हाल ही में अपना एक यूटयूब चैनल शुरू किया है, जिसमें वे लगातार अपनी वीडियोज डालती रहती हैं.
आपको बता दें कि, फ्रेंडशिप डे के मौके पर आलिया ने अपनी बेस्टफ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में अपने बारे में कुछ मजेदार बातें बताई हैं. इस वीडियो में आकांक्षा ने आलिया के कुछ मजेदार राज भी खोले हैं. आलिया और आकांक्षा ने इस वीडियो में एक मजेदार गेम खेला है. इस गेम का नाम है 'आप अपने बेस्टफ्रेंड को कितना बेहतर जानते हो.' इस दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि आलिया कितने बच्चे चाहती हैं. दरअसल, दोनों फ्रेंड्स गेम खेलते हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे के बारे में कुछ बातों का खुलासा करते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसी दौरान आलिया ने एक पर्ची उठाई जिसमें सवाल था कि वह कितने बच्चे चाहती हैं? इस पर आलिया ने लिखा कि वे दो लड़के चाहती हैं, और आकांक्षा ने भी मिलता हुआ जवाब देकर इस बात की पुष्टि कर दी. वीडियो में आलिया ने यह भी बताया है कि उनका फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन लंदन है और वे लॉस एंजेलिस में सेटल होना चाहती हैं. इस वीडियो में आकांक्षा ने आलिया के कुछ और भी राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि आलिया झूठ नहीं बोल सकती. आलिया के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो आलिया के पास इन दिनों कई फिल्में हैं. वे फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं. जिसमें वे पहली बार अपने रीयल लाइफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करेंगीं. आलिया-रणबीर के अलावा फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में पहली बार मौनी रॉय नेगेटिव रोल में दिखेंगीं. ये फिल्म अगले साल समर में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी काम करने वाली हैं.