मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इतनी खुश हैं कि खुद को शांत नहीं कर पा रही हैं और इसेक पीछे की वजह है आगामी 'फ्रेंड्स' रियूनियन एपिसोड. अभिनेत्री ने अपनी भावना का इजहार करते हुए कहा कि शायद वह खुशी से पागल ही हो जाएंगी!
अभनेत्री ने शनिवार की शाम अपने इंस्टाग्राम पर 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टन की पोस्ट साझा की और रियूनियन एपिसोड के बारे में अपनी खुशी जाहिर की.
अभिनेत्री ने लिखा, 'शायद मैं खुशी से पागल हो जाऊंगी!'
'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टन ने आज ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की जिसमें 'फ्रेंड्स' के सभी स्टार्स का फनी पोस्ट भी है. अभिनेत्री ने पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वे जल्द ही अनटाइटल्ड और अनस्क्रिप्टेड रियूनियन एपिसोड में साथ नजर आएंगे.
पढ़ें- 'फ्रेंड्स' के 25 साल पूरे, लोगों के दिलों पर आज भी करती है राज
जेनिफर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह हो रहा है... @hbomax @courteneycoxofficial @lisakudrow @mleblanc @mattyperry4 @_schwim_'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 साल पहले खत्म हो चुके सिटकॉम सीरीज के रियूनियन एपिसोड के लिए हर स्टार को करीब 2.5 मिलियन डॉलर यानि लगभग 18 करोड़ रूपये दिए जाएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
10 सीजन तक चले पॉपुलर सिटकॉम में जेनिफर एनिस्टन के अलावा कोर्टनी कॉक्स, लीसा कुड्रो, मैट लीब्लैंक, मैथ्यू पेरी और डेविड स्क्वीमर लीड रोल्स में थे. शो 2004 में ऑफ-एयर हुआ था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)