ETV Bharat / sitara

'गंगूबाई काठियावाड़ी' ट्रेलर में आलिया भट्ट के इन 5 डायलॉग ने 'आग लगा दी आग' - alia dialogues

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. 3.16 मिनट के इस ट्रेलर में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग और इन दमदार 5 डायलॉग ने आग लगा दी आग.

Gangubai Kathiawadi
गंगूबाई काठियावाड़ी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:17 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने अंदाज से छा गई हैं. ट्रेलर में सारा स्पेस आलिया भट्ट ले गई हैं और अजय देवगन को एक ही सीन में जबरदस्त सीन में देखा गया है. 3.16 मिनट के ट्रेलर में आलिया भट्टन के इन पांच दमदार डायलॉग ने मशहूर संगीतकार अनु मलिक की भाषा में 'आग लगा दी आग'. आइए देखते हैं 'गंगूबाई' आलिया के ये 5 दमदार डायलॉग.

1. आपकी इज्जत एक बार गई तो गई...हम तो रोज रात को इज्जत बेचती हैं...साली खत्म इच नहीं होती.

alia bhatt
आलिया भट्ट

2. मां का नाम काफी नहीं है...चलो बाप का नाम देव आनंद लिखो.

alia bhatt
आलिया भट्ट

3. अब पूरा का पूरा चाइना मुंह में घुसाएगा क्या.

alia bhatt
आलिया भट्ट

4. अरे जब शक्ति, संपत्ति और सद्बुद्धि ये तीनों ही औरते हैं, तो इन मर्दों को किस बात का गुरूर है.

alia bhatt
आलिया भट्ट

5. लिख देना कल के अखबार में कि आजाद मैदान में भाषण देते वक्त गंगूबाई ने आंखें झुकाकर नहीं, आंखें मिलाकर अपने हक की बात की है भैया.

alia bhatt
आलिया भट्ट

ये भी पढे़ं : Gangubai Kathiawadi Trailer रिलीज, आलिया भट्ट का दिखा दमदार अंदाज

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने अंदाज से छा गई हैं. ट्रेलर में सारा स्पेस आलिया भट्ट ले गई हैं और अजय देवगन को एक ही सीन में जबरदस्त सीन में देखा गया है. 3.16 मिनट के ट्रेलर में आलिया भट्टन के इन पांच दमदार डायलॉग ने मशहूर संगीतकार अनु मलिक की भाषा में 'आग लगा दी आग'. आइए देखते हैं 'गंगूबाई' आलिया के ये 5 दमदार डायलॉग.

1. आपकी इज्जत एक बार गई तो गई...हम तो रोज रात को इज्जत बेचती हैं...साली खत्म इच नहीं होती.

alia bhatt
आलिया भट्ट

2. मां का नाम काफी नहीं है...चलो बाप का नाम देव आनंद लिखो.

alia bhatt
आलिया भट्ट

3. अब पूरा का पूरा चाइना मुंह में घुसाएगा क्या.

alia bhatt
आलिया भट्ट

4. अरे जब शक्ति, संपत्ति और सद्बुद्धि ये तीनों ही औरते हैं, तो इन मर्दों को किस बात का गुरूर है.

alia bhatt
आलिया भट्ट

5. लिख देना कल के अखबार में कि आजाद मैदान में भाषण देते वक्त गंगूबाई ने आंखें झुकाकर नहीं, आंखें मिलाकर अपने हक की बात की है भैया.

alia bhatt
आलिया भट्ट

ये भी पढे़ं : Gangubai Kathiawadi Trailer रिलीज, आलिया भट्ट का दिखा दमदार अंदाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.