हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेट फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज का फैंस को फेसब्री से इंतजार है. फिल्म इस साल 7 जनवरी को रिलीज होनी थी. कोरोना वायरस के चलते फिल्म को अनिश्चित समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया. पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' हिंदी में भी रिलीज होगी. ऐसे में अजय देवगन और आलिया भट्ट को साउथ फिल्म में देखने के लिए उनके फैंस भी बेताब हुए जा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि फिल्म में छोटा सा रोल करने के लिए आलिया भट्ट और अजय देवगन के घर पैसों की बरसात हुई है.
15 मिनट के रोल के लिए आलिया को मिली मोटी रकम
साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' एक मेगा बजट प्रोजेक्ट है. इसमें काम करने वाले मुख्य कलाकारों को मोटी फीस दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया जितनी फीस एक बॉलीवुड फिल्म करने के लिए लेती हैं, तकरीबन उतनी ही फीस फिल्म 'आरआरआर' में 15 मिनट के लिए रोल के लिए मिली है. आलिया को इस फिल्म के लिए बतौर फीस 9 करोड़ रुपये मिले हैं.
अजय देवगन की फीस उड़ा देगी होश
वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन भी पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' में नजर आने वाले हैं. मीडिया की मानें तो अजय देवगन ने फिल्म के लिए बड़ी मुश्किल से समय निकाला था. फिल्म में अजय का रोल भी ज्यादा लंबा नहीं हैं, लेकिन वह फिल्म में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में काम करने के लिए अजय देवगन को 35 करोड़ रुपये फीस मिली है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका एक कारण यह भी है कि राजामौली वही फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने 'बाहुबली' जैसी विराट फिल्म बनाई थी. फिलहाल कोरोना वायरस से हालात सामान्य होने का इंतजार हो रहा है.
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की पहली बार बनेगी जोड़ी!, जानें फिल्म का नाम