ETV Bharat / sitara

अक्षय ने 'ब्रदर इन लॉ' करण को डेब्यू फिल्म के लिए कुछ इस तरह कहा 'गुड लक' - blank teaser

फिल्म 'ब्लैंक' के लिए करण कपाड़िया के साथ जीजा अक्षय कुमार ने एक सॉन्ग शूट किया है. इस सॉन्ग को आर्को ने कंपोज किया है. सोमवार को मुंबई के स्टूडियो में इस खास गाने की शूटिंग हुई.

PC_Instagram
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:23 PM IST

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 'ब्रदर इन लॉ' करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को 'गुड लक' कहने का यह उनका तरीका है.

अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण 'ब्लैंक' के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की.

एक बयान में कहा गया कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया. गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है. इस गाने को रंजू वर्गीज ने कोरियोग्राफ किया है.अक्षय ने कहा, 'लड़के के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लड़के में जोश देखा है. उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, फिल्म की कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रशंसा की गई.'उन्होंने कहा, 'और, 'ब्लैंक' के साथ इस लड़के ने अभिनय और प्रस्तुति के लिहाज से काफी अच्छा काम किया है. करण ने अपने डेब्यू के लिए एक अपरंपरागत मार्ग चुना और मुझे उस पर गर्व है. उसके लिए इस गाने को करना उसे ऑल द बेस्ट कहने का मेरा तरीका है.'बता दें कि एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की कहानी करण द्वारा निभाए किरदार एक आत्मघाती हमलावर के जीवन के चारों ओर घूमती है. फिल्म में सनी देओल भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. 'ब्लैंक' 3 मई को रिलीज़ होने वाली है.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 'ब्रदर इन लॉ' करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को 'गुड लक' कहने का यह उनका तरीका है.

अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण 'ब्लैंक' के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की.

एक बयान में कहा गया कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया. गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है. इस गाने को रंजू वर्गीज ने कोरियोग्राफ किया है.अक्षय ने कहा, 'लड़के के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लड़के में जोश देखा है. उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, फिल्म की कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रशंसा की गई.'उन्होंने कहा, 'और, 'ब्लैंक' के साथ इस लड़के ने अभिनय और प्रस्तुति के लिहाज से काफी अच्छा काम किया है. करण ने अपने डेब्यू के लिए एक अपरंपरागत मार्ग चुना और मुझे उस पर गर्व है. उसके लिए इस गाने को करना उसे ऑल द बेस्ट कहने का मेरा तरीका है.'बता दें कि एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की कहानी करण द्वारा निभाए किरदार एक आत्मघाती हमलावर के जीवन के चारों ओर घूमती है. फिल्म में सनी देओल भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. 'ब्लैंक' 3 मई को रिलीज़ होने वाली है.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 'ब्रदर इन लॉ' करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक विशेष गाना शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को 'गुड लक' कहने का यह उनका तरीका है.

अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण 'ब्लैंक' के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की.

एक बयान में कहा गया कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया. गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है. इस गाने को रंजू वर्गीज ने कोरियोग्राफ किया है.

अक्षय ने कहा, 'लड़के के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लड़के में जोश देखा है. उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, फिल्म की कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रशंसा की गई.'

उन्होंने कहा, 'और, 'ब्लैंक' के साथ इस लड़के ने अभिनय और प्रस्तुति के लिहाज से काफी अच्छा काम किया है. करण ने अपने डेब्यू के लिए एक अपरंपरागत मार्ग चुना और मुझे उस पर गर्व है. उसके लिए इस गाने को करना उसे ऑल द बेस्ट कहने का मेरा तरीका है.'

बता दें कि एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की कहानी करण द्वारा निभाए किरदार एक आत्मघाती हमलावर के जीवन के चारों ओर घूमती है. फिल्म में सनी देओल भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे. 

'ब्लैंक' 3 मई को रिलीज़ होने वाली है.

 


Conclusion:
Last Updated : Apr 9, 2019, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.