ETV Bharat / sitara

अक्षय ने शुरू की 'रक्षा बंधन' की शूटिंग, बहन अल्का को समर्पित की फिल्म - Sara Ali khan and Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) की शूटिंग शुरू कर दी है. शूट के पहले दिन उन्होंने एक तस्वीर साझा कर बचपन में अपनी बहन संग बिताए पल की यादें ताजा की.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:47 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार से निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) की आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) की शूटिंग शुरू कर दी. अक्षय ने यह फिल्म अपनी बहन अल्का हीरानंदानी (Alka Hiranandani) को समर्पित की है.

'रक्षा बंधन' में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें इस रिश्ते के खूबसूरत पहलुओं को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा.

अक्षय ने साझा की बचपन की यादें

दिग्गज अभिनेता ने निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म के सेट पर ली गई एक तस्वीर को टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मेरी बहन अल्का मेरी सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी. हम दोनों के बीच एक शानदार दोस्ती हुआ करती थी.

आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षा बंधन' मेरी बहन को समर्पित है, जिसमें हम दोनों के खास रिश्ते को दिखाया गया है. आज शूटिंग का पहला दिन है. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.'

ये भी पढे़ं : बाफ्टा अवार्ड-2022 का एलान, मार्च में इस दिन होगा आयोजन

'रक्षा बंधन' में 53 साल के अक्षय के अलावा 'शिकारा' की अभिनेत्री सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत समेत चार नये चेहरे हैं. यह चारों अभिनेत्री फिल्म में अक्षय की बहनों की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और उनकी पत्नी कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार से निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) की आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) की शूटिंग शुरू कर दी. अक्षय ने यह फिल्म अपनी बहन अल्का हीरानंदानी (Alka Hiranandani) को समर्पित की है.

'रक्षा बंधन' में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें इस रिश्ते के खूबसूरत पहलुओं को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा.

अक्षय ने साझा की बचपन की यादें

दिग्गज अभिनेता ने निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म के सेट पर ली गई एक तस्वीर को टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा, 'बचपन से ही मेरी बहन अल्का मेरी सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी. हम दोनों के बीच एक शानदार दोस्ती हुआ करती थी.

आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षा बंधन' मेरी बहन को समर्पित है, जिसमें हम दोनों के खास रिश्ते को दिखाया गया है. आज शूटिंग का पहला दिन है. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.'

ये भी पढे़ं : बाफ्टा अवार्ड-2022 का एलान, मार्च में इस दिन होगा आयोजन

'रक्षा बंधन' में 53 साल के अक्षय के अलावा 'शिकारा' की अभिनेत्री सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत समेत चार नये चेहरे हैं. यह चारों अभिनेत्री फिल्म में अक्षय की बहनों की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और उनकी पत्नी कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.