मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' की अनाउंसमेंट जबसे हुई है, तब से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में सारा अली खान और टॉलीवुड एक्टर धनुष भी लीड रोल में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें: 'अतरंगी रे' में अक्षय और धनुष के साथ पहली बार आएंगी नजर सारा अली खान
अब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने उनकी उत्सुकता बढ़ाते हुए 'अतरंगी रे' का टीजर रिलीज किया है. ये फिल्म काफी म्यूजिकल और रंग-बिरंगी होने वाली है, जिसका आइडिया आपको टीजर देखने से ही लग जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निर्देशक आनंद एल राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सात रंग इश्क के, आठवां अतरंगी रे. आपके सामने पेश है अतरंगी रे ए आर रहमान की म्यूजिकल फिल्म जो अगले साल वैलेंटाइन 2021 के मौके पर रिलीज होगी.'
इसके साथ ही आनंद एल राय ने फिल्म के निर्देशक हिमांशु शर्मा, सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के साथ टी-सीरीज और भूषण कुमार को भी टैग किया है.
टीजर रिलीज से पहले दो पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. जिसमें तीनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' फ्लॉप होने के बाद निर्देशक आनंद एल राय की ये पहली फिल्म होगी जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, टॉलीवुड एक्टर धनुष की ये तीसरी हिंदी फिल्म है. जिसमें वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
मार्च 1, 2020 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इसका निर्देशन हिमांशू शर्मा करेंगे. फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.