हैदराबाद : अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. अक्षय मां की तबीयत खराब होने के चलते एक दिन पहले ही शूटिंग छोड़कर लंदन से घर आए थे. गौरतलब है कि अक्षय कुमार का 9 सितंबर को 54वां बर्थडे है और ऐसे में एक्टर और उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. आइए जानते हैं अक्षय कुमार की मां के साथ कैसी थी बॉन्डिंग?
हर शख्स अपनी मां को प्यार करता है, अक्षय कुमार भी करते थे और अब एक्टर अपनी मां की यादों को दिल से लगाकर रखेंगे. अक्षय समय-समय पर कुछ तस्वीरों के साथ मां संग सोशल मीडिया पर नजर आते थे. अक्षय काम में बिजी होने के बाद भी मां का ख्याल रखना नहीं छोड़ते थे.
मदर्स डे 2020 के एक पोस्ट में अक्षय ने मां के लिए लिखा था, 'मां तुम ही अकेली वो शख्स हो, जिसने मेरे सिर पर सदा आशीर्वाद का हाथ रखा और मेरी सारी तकलीफे खुद ही दूर होती गईं, मैं जानता हूं, कुछ भी नहीं है और मां तुम्हारें आशीर्वाद के बिना में कुछ भी नहीं कर सकता हूं.'
वहीं, अक्षय ने मां की योगा करते हुए एक तस्वीर साझा की थी. इस दौरान उनकी मां 75 साल की थीं. इस तस्वीर को पोस्ट कर अक्षय ने लिखा था, इस पोस्ट को शेयर कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी, मेरी मां ने योगा करना शुरू कर दिया और अब यह उनके रोजाना के रूटीन का हिस्सा बन गया है, एक दिन यह उनके लिए बहुत लाभदायक रहेगा.'
वहीं, इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय ने लिखा, जह हमारे घर सूर्यास्त होता है, तो मां की वजह से हमारे अंदर की रोशनी जल उठती है, हमारी मां, हमारी हीरो, यह हमारे चमकने की वजह हैं, हैप्पी मदर्स डे.'
वहीं, वुमन डे पर अक्षय ने मां के लिए पोस्ट कर लिखा था, हम आप सभी के बिना कुछ नहीं कर सकते.'
वहीं, अक्षय ने अपनी मां की आध्यात्मिक सिस्टर्स को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, प्यारी महिलाओं का कितना प्यारा समूह है. सभी के लिए प्यार और दुआएं.'
ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- असहनीय है ये दर्द