ETV Bharat / sitara

अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज, करोड़ों में बेचे गए अधिकार

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में हालिया रिपोर्ट आई है कि इसे अब थिएटर की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. ऐसा करने की वजह लॉकडाउन की अनिश्चितता बताई जा रही है.

akshay kumar laxmmi bomb, ETVbharat
अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' होगी डिजिटल पर रिलीज
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:46 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन की शुरुआत से ही अक्षय कुमार की आगामी थ्रिलर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की डिजिटल रिलीज की खबरें आ रही थीं, हालांकि कई बार निर्माताओं ने रिपोर्ट्स को खारिज किया.

अब बताया जा रहा है कि अक्षय और कियारा की फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म ने भारी कीमत चुकाकर खरीद ली है. इससे पहले आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर बड़ी थिएटर रिलीज 'गुलाबो सिताबो' को भी लॉकडाउन के चलते वेब पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए एक मोटी रकम पर बेचा गया है.

एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह सच है कि फिल्म का अब हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. हालांकि, शुरुआत में थोड़ी असहमति थी, अब हर कोई तैयार है. फिल्म वास्तव में ऑनलाइन रिलीज होगी.'

फिल्म के डिजिटल राइट्स काफी मंहगे बिके हैं, बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को करीब 125 करोड़ में फिल्म के अधिकार बेचे हैं. सोर्स के मुताबिक, 'आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं, लेकिन चूंकि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है.'

हालांकि, मीडिया हाउस के एक अन्य सोर्स का दावा है कि फिल्म को 140 करोड़ में खरीदा गया है, वैसे अगर देखें तो थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म के 200 करोड़ से ज्यादा कमाने की उम्मीद तो थी ही.

हालांकि निर्माताओं की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, और न ही सोर्स द्वारा रिलीज डेट के बारे में कुछ बताया गया है.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में उनके कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' शामिल है.

मुंबईः लॉकडाउन की शुरुआत से ही अक्षय कुमार की आगामी थ्रिलर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की डिजिटल रिलीज की खबरें आ रही थीं, हालांकि कई बार निर्माताओं ने रिपोर्ट्स को खारिज किया.

अब बताया जा रहा है कि अक्षय और कियारा की फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म ने भारी कीमत चुकाकर खरीद ली है. इससे पहले आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर बड़ी थिएटर रिलीज 'गुलाबो सिताबो' को भी लॉकडाउन के चलते वेब पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए एक मोटी रकम पर बेचा गया है.

एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह सच है कि फिल्म का अब हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. हालांकि, शुरुआत में थोड़ी असहमति थी, अब हर कोई तैयार है. फिल्म वास्तव में ऑनलाइन रिलीज होगी.'

फिल्म के डिजिटल राइट्स काफी मंहगे बिके हैं, बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को करीब 125 करोड़ में फिल्म के अधिकार बेचे हैं. सोर्स के मुताबिक, 'आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं, लेकिन चूंकि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है.'

हालांकि, मीडिया हाउस के एक अन्य सोर्स का दावा है कि फिल्म को 140 करोड़ में खरीदा गया है, वैसे अगर देखें तो थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म के 200 करोड़ से ज्यादा कमाने की उम्मीद तो थी ही.

हालांकि निर्माताओं की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, और न ही सोर्स द्वारा रिलीज डेट के बारे में कुछ बताया गया है.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में उनके कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.