ETV Bharat / sitara

जनवरी 2021 में शुरू होगी 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, साथ नजर आएंगे अक्षय-कृति - Bachchan Pandey in January 2021

अक्षय कुमार और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडेय' की शूटिंग जनवरी 2021 में राजस्थान के जैसलमेर में शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.

Akshay Kumar, Kriti Sanon to begin shooting for 'Bachchan Pandey' in January 2021
जनवरी 2021 में शुरू होगी बच्चन पांडे की शूटिंग, साथ नजर आएंगे अक्षय-कृति
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:08 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के कारण रुकी हुई अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग एक-एक करके करनी शुरु कर दी है.

2020 खत्म होते-होते अक्षय की दो फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी होगी. जिसके बाद जनवरी से अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'बच्चन पांडेय' की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू करेंगे. जो कि मार्च तक जारी रहेगी.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "अक्षय कुमार और कृति सेनन अपनी अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 से जैसलमेर में शुरु करेंगे. जो कि मार्च तक चलेगी. फिल्म के लिए जल्द ही एक और अभिनेत्री को साइन किया जाएगा. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं."

'बच्चन पांडेय' एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय और कृति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय और कृति की साथ में यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'हाउसफल 4' में साथ आ चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी.

बता दें, यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव न हो सका.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कॉटलैंड की उड़ान भरी, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग 40 दिन के शेड्यूल में पूरी की. 'बेल बॉटम' अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी.

पढ़ें : शाहरुख खान को दुबई में मिला स्पेशल गिफ्ट, एक्टर के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

इसके अलावा अक्षय ने डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' का भी एक शेड्यूल यशराज स्टूडियो में पूरा कर लिया है. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

दिसंबर तक अभिनेता अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे. फिलहाल दीवाली के मौके पर 9 नवंबर को अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज के लिए तैयार है.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के कारण रुकी हुई अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग एक-एक करके करनी शुरु कर दी है.

2020 खत्म होते-होते अक्षय की दो फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी होगी. जिसके बाद जनवरी से अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'बच्चन पांडेय' की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में शुरू करेंगे. जो कि मार्च तक जारी रहेगी.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "अक्षय कुमार और कृति सेनन अपनी अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 से जैसलमेर में शुरु करेंगे. जो कि मार्च तक चलेगी. फिल्म के लिए जल्द ही एक और अभिनेत्री को साइन किया जाएगा. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं."

'बच्चन पांडेय' एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय और कृति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय और कृति की साथ में यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'हाउसफल 4' में साथ आ चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी.

बता दें, यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव न हो सका.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कॉटलैंड की उड़ान भरी, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग 40 दिन के शेड्यूल में पूरी की. 'बेल बॉटम' अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी.

पढ़ें : शाहरुख खान को दुबई में मिला स्पेशल गिफ्ट, एक्टर के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

इसके अलावा अक्षय ने डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' का भी एक शेड्यूल यशराज स्टूडियो में पूरा कर लिया है. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

दिसंबर तक अभिनेता अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे. फिलहाल दीवाली के मौके पर 9 नवंबर को अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.