ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने 'पीएम केयर्स फंड' में दी 25 करोड़ की मदद, बोले - 'चलो जिंदगियां बचाएं' - अक्षय कुमार 25 करोड़ डोनेशन

पीएम मोदी ने कोविड-19 से राहत के लिए नए इनिशिएटिव 'पीएम केयर्स फंड' की स्थापना की है, जिसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की मदद की है. अभिनेता ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी.

ETVbharat
अक्षय कुमार ने 'पीएम केयर्स फंड' में दी 25 करोड़ की मदद, बोले - 'चलो जिंदगियां बचाएं'
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:07 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव 'पीएम केयर्स फंड' को समर्थन देते हुए 25 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि देश कोरोना वायरस महामारी से जंग जीत सके.

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'यह ऐसा समय है जब सिर्फ हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है. और इसके लिए जिसकी भी जरुरत हो वह हमें करना चाहिए. मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ देने की शपथ लेता हूं. चलो जिंदगियां बचाएं, जान है तो जहान है.'

  • This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सरकार ने 'पीएम सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी' अथवा 'पीएम केयर्स फंड' की स्थापना की है जिसका मकसद देश में चल रही कोविड-19 महामारी से संबंधित किसी भी इमरजेंसी से निपटना है. इस फंड में दान देने वाले लोगों को टैक्स में फायदे दिए जाएंगे, ऐसी अनाउंसमेंट की गई है.

पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद

अक्षय से पहले भी देशभर से कई सेलेब्स ने अलग-अलग सरकारी राहत कोष और संस्थाओं को दान दे चुके हैं. इनमें पवन कल्याण, राम चरण, चिरंजीवी, प्रभास, अल्लू अर्जुन, कपिल शर्मा, हंस राज हंस और अक्षरा सिंह आदि के नाम शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव 'पीएम केयर्स फंड' को समर्थन देते हुए 25 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि देश कोरोना वायरस महामारी से जंग जीत सके.

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'यह ऐसा समय है जब सिर्फ हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है. और इसके लिए जिसकी भी जरुरत हो वह हमें करना चाहिए. मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ देने की शपथ लेता हूं. चलो जिंदगियां बचाएं, जान है तो जहान है.'

  • This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सरकार ने 'पीएम सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी' अथवा 'पीएम केयर्स फंड' की स्थापना की है जिसका मकसद देश में चल रही कोविड-19 महामारी से संबंधित किसी भी इमरजेंसी से निपटना है. इस फंड में दान देने वाले लोगों को टैक्स में फायदे दिए जाएंगे, ऐसी अनाउंसमेंट की गई है.

पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने की एक लाख की मदद

अक्षय से पहले भी देशभर से कई सेलेब्स ने अलग-अलग सरकारी राहत कोष और संस्थाओं को दान दे चुके हैं. इनमें पवन कल्याण, राम चरण, चिरंजीवी, प्रभास, अल्लू अर्जुन, कपिल शर्मा, हंस राज हंस और अक्षरा सिंह आदि के नाम शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.