मुंबईः कोविड-19 महामारी के दौरान अक्षय कुमार आगे बढ़कर लगभग हर किसी की मदद में जुटे हुए हैं. इस बार सुपरस्टार ने नासिक पुलिस की मदद की है.
मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए 1000 रिस्ट बैंड देने के बाद अभिनेता ने अब नासिक पुलिस कर्मियों के लिए भी 500 रिस्ट बैंड का योगदान दिया है ताकि हमारी सुरक्षा में खड़े पुलिस वालों को कोरोना संक्रमण की चेतावनी पहले ही मिल जाए.
नासिक पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटील ने कहा, 'हम 500 स्मार्ट वॉच डोनेट करने के लिए मिस्टर कुमार के शुक्रगुजार हैं, यह 45 वर्ष के ज्यादा के फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा. उनकी बॉडी का तापमान, दिल धड़कने की रफ्तार और ब्लड प्रेशर का डाटा कोविड के डैशबोर्ड पर मापेगा, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है. इसमें कदमों की रफ्तार और बीएमआई का माप भी है.'
पढ़ें- अक्षय ने मुंबई पुलिस को बांटे हजार रिस्ट बैंड, कोरोना से करेगी सावधान
अक्षय कुमार ने शुरूआत से ही देश की काफी मदद की है. पहले पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ का डोनेशन फिर मुंबई पुलिस कर्मी और उनके परिवार के लिए पुलिस फाउंडेशन में 3 करोड़ रूपये का दान और फिर गरीबों को खाना खिलाने आदि के लिए भी मदद की है.