हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार ने ट्विंकल की ड्रेस को मैच करने के लिए अपने स्वेटर को नीचे खींच कर ऑफ-शोल्डर बना लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'हम दोनों जब साथ होते हैं एक दूसरे का मजाक बनाते हैं.'
पति-पत्नी की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फोटो वायरल हो रही है.
अक्षय की वर्क फ्रंट की बात करें तो अगले दो वर्षों के लिए बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका मचाने के लिए तैयार हैं. खबर आ रही है कि फिल्म 'राम सेतु' जिसका एलान हाल ही में हुआ था, 2022 की दीपावली पर बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' भी रिलीज के लिए तैयार है. बता दें कि रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है. फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी. फिल्म दो अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी.
पढ़ें : 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू, सेट पर लौटे अक्षय कुमार
ट्विंकल अब लेखन क्षेत्र में मशहूर हैं. उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया है. वह अपनी नॉन-फिक्शन किताब 'मिसेज फनी बोन्स' के लिए फेमस हैं. उन्होंने बरसात फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. 2001 में आई फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी.