मुंबई : कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. बॉलीवुड सेलेब्स इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. फ़िल्ममेकर करण जौहर और जोया अख़्तर एक फॉर्म-होम कॉन्सर्ट का आयोजन करा रहे हैं. इस बड़े आयोजन में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा और कई विदेशी स्टार्स भी शामिल हैं.
'आई फॉर इंडिया' नाम के इस कैपेंन में फ़िल्म जगत के लोग एक साथ आकर कई अलग-अलग परफॉर्मेंस देंगे. इसके लिए फिल्मी सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से इससे जुड़ने की अपील की है.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए डोनेट बटन क्लिक करने का आग्रह किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लोगों से कॉन्सर्ट में शामिल होने और भारत COVID-19 रिस्पॉन्स फंड की स्थापना के लिए दान करने का आग्रह किया. करीना ने लिखा, 'मेरे घर से तुम्हारे लिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक प्लेकार्ड पकड़े नजर आ रही हैं जिसपर लिखा हुआ, 'आई फॉर इंडिया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिषेक बच्चन ने भी 'आई फॉर इंडिया' प्लेकार्ड पकड़े हुए अपनी तस्वीर साझा की और लोगों से वर्चुअल संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की कौशल, परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट सहित अन्य हस्तियों ने भी लोगों से संगीत समारोह में शामिल होने का आग्रह किया.
बता दें कि 'आई फॉर इंडिया' नाम के इस कॉन्सर्ट का उद्देश्य फंड इकट्ठा करना है. इस कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा 'गिव इंडिया' द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को जाएगा.
मनोरंजन जगत के कलाकारों द्वारा इस कॉन्सर्ट से जुड़ने की तीन मुख्य वजह हैं. पहला, लॉकडाउन के दौरान जो घरों में कैद हैं उनका मनोरंजन करना. दूसरा, इस संकट के क्षणों में जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना. तीसरा, इस दौरान जिनके पास न काम है और न घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं उनके लिए फंड एकत्र करना.