मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने सोमवार शाम 4:30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ लाइव चैट के दौरान अपनी आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों की डिजिटल रिलीज कंफर्म की.
लाइव चैट के दौरान अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', कुणाल खेमू की 'लूटकेस', सुशांत की 'दिल बेचारा', और विद्युत की 'खुदा हाफिज' के ओटीटी रिलीज की घोषणा हुई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अक्षय ने अपनी 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में बताया कि यह उनके पसंदीदा जॉनर हॉरर-कॉमेडी की फिल्म है. इसे शबीना खान और तुषार कपूर ने निर्मित किया है, जबकि लॉरेंस डिसूजा का निर्देशन है.
फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी हैं. यह कियारा के साथ अक्षय की तीसरी फिल्म है. कियारा की फिल्म 'फगली' का अक्षय ने निर्माण किया था, जबकि 'गुड न्यूज' में दोनों लीड कास्ट का हिस्सा थे.
वहीं अजय की आने वाली फिल्म 'भुज' एक वॉर-ड्रामा है जिसका निर्देशक अभिषेक दुधइया ने किया है. फिल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाक वॉर के दौरान की है. अजय ने फिल्म में स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाया है. संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमकाओं में हैं.
कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' के निर्माता अजय देवगन हैं. फिल्म की कहानी अस्सी के दशक के अंत से नब्बे की शुरुआत तक फैली हुई है. अभिषेक बच्चन का किरदार वास्तविक जीवन से प्रेरित है. अभिषेक ने कहा कि यह 'रैग्स टू रिचेज़' की स्टोरी है.
महेश भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सड़क 2' जिसके जरिए वह सालों बाद निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं. उसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. संजय दत्त और पूजा भट्ट भी अहम किरदारों में दिखेंगे, जो सालों पहले आयी 'सड़क' की मुख्य भूमिकाओं में थे.
खास बात यह है कि सड़क के फर्स्ट लुक पोस्टर पर किसी कलाकार के बजाय कैलाश मानसरोवर की झलक दिखायी गयी है. इसकी वजह बताने के लिए आलिया ने पिता महेश भट्ट का मैसेज पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि कहानी में कैलाश मानसरोवर की काफी अहमियत है. साथ ही पोस्टर पर भगवान के फुटप्रिंट्स होंगे तो फिर किसी और की क्या जरूरत है.
स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा जिसकी ओटीटी रिलीज पहले ही कंफर्म हो चुकी है. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में संजना संघी फीमेल लीड निभा रही हैं.
पढ़ें- विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में स्टार पावर ट्रेंड पर उठाए सवाल, ट्विटर पर की आलोचना
इनके अलावा विद्युत जामवाल की रोमांटिक फिल्म 'खुदा हाफिज' और कुणाल खेमू की 'लूटकेस' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.