ETV Bharat / sitara

भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने पेश किया कांवड़ गीत 'कैलाशी'

भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने सावन की दूसरी सोमवरी को शिव भक्तों को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, अक्षरा ने इस सावन पहला कांवड़ गीत 'कैलाशी' फैंस के लिए पेश किया है.

Akshara Singh Kawad song Kailashi
Akshara Singh Kawad song Kailashi
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:56 PM IST

पटना/मुंबई: सावन की दूसरी सोमवरी को भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने शिव भक्तों को एक विशेष तोहफा दिया.

दरअसल, अक्षरा ने इस सावन पहला कांवड़ गीत 'कैलाशी' के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है, जो रिलीज के साथ वायरल हो गया है. इससे पहले अक्षरा के गाने 'इधर आने का नहीं' को भी लोगों ने पसंद किया था.

अक्षरा का भोजपुरी कांवड़ गीत 'कैलाशी' उनके अपने यूट्यूब अक्षरा सिंह ऑफिशियल पर रिलीज हुआ है. इस गीत के गीतकार मनोज हैं. संगीत अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है.

अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा, "यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है. हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं. इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है। इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं."

अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए दुख भी जताया. हालांकि उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे.

इनपुट-आईएएनएस

पटना/मुंबई: सावन की दूसरी सोमवरी को भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने शिव भक्तों को एक विशेष तोहफा दिया.

दरअसल, अक्षरा ने इस सावन पहला कांवड़ गीत 'कैलाशी' के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है, जो रिलीज के साथ वायरल हो गया है. इससे पहले अक्षरा के गाने 'इधर आने का नहीं' को भी लोगों ने पसंद किया था.

अक्षरा का भोजपुरी कांवड़ गीत 'कैलाशी' उनके अपने यूट्यूब अक्षरा सिंह ऑफिशियल पर रिलीज हुआ है. इस गीत के गीतकार मनोज हैं. संगीत अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है.

अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा, "यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है. हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं. इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है। इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं."

अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए दुख भी जताया. हालांकि उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.