हैदराबाद : अजय देवगन के फैंस और एक्शन फिल्मों के दिवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल करने जा रही है. दरअसल, रोहित शेट्टी ने अजय के साथ फिल्म 'सिंघम-3' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
फिलहाल रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
इधर, 'सूर्यवंशी' के बीच रोहित शेट्टी ने एक और धमाका कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर फिल्म 'सिंघम' की तीसरी किस्त का एलान कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है. फिल्म साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
रिपोर्ट्स की माने तो 'सिंघम-3' पिछले दो भागों से बिल्कुल अलग होगी. बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म में सिंघम (अजय देवगन) पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होने वाली है.
'सिंघम- 3' से पहले अजय देवगन फिल्म 'मैदान', 'मेयडे', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' में नजर आएंगे. अजय देवगन पिछली बार फिल्म 'भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन मां पिंकी संग जमकर नाचे, फैंस बोले- नजर ना लगे, देखें वीडियो