अजमेर: बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन ने सोमवार को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. एक्टर ने मजार ए ख्वाजा पर चादर चढ़ाई. उन्होंने दरगाह में अकीदत के फूलों का नजराना भी पेश किया. इस मौके पर अजय के साथ उनके बेटे युग भी मौजूद थे.
दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज की महान छठी की वजह से दरगाह में खासी भीड़ थी. इसी बीच सुबह 11 बजे अजय देवगन दरगाह पहुंच गए. अजय जब दरगाह पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए दरगाह परिसर में धक्का मुक्की का आलम बना रहा.
धक्का लगने से उनका बेटा युग रोने लगा तो अजय देवगन भडक़ गए और चिल्ला कर बोले यह ख्वाजा साहब का दरबार है, बच्चा साथ में है, कुछ तो रहम करो. उनके चिल्लाने के बाद प्रशंसक थोड़ा पीछे हटे. बाद में उन्होंने हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया.
अजय देवगन को धक्का-मुक्की के बीच ही दरगाह के अंदर ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेते हुए दरगाह में हाजिरी के लिए पहुंचाया.
देवगन नीले लिबास में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सादगीपूर्ण तरीके से आस्ताना शरीफ पहुंचे, जहां खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन को जियारत कराई. देवगन ने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी.
अजय देवगन पहुंचे अजमेर शरीफ, ख्वाजा के दरबार में लगाई हाजिरी - अजय देवगन राजस्थान अजमेर दरगाह
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर उनकी बारगाह में हाजिरी लगाई.
अजमेर: बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन ने सोमवार को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. एक्टर ने मजार ए ख्वाजा पर चादर चढ़ाई. उन्होंने दरगाह में अकीदत के फूलों का नजराना भी पेश किया. इस मौके पर अजय के साथ उनके बेटे युग भी मौजूद थे.
दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज की महान छठी की वजह से दरगाह में खासी भीड़ थी. इसी बीच सुबह 11 बजे अजय देवगन दरगाह पहुंच गए. अजय जब दरगाह पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए दरगाह परिसर में धक्का मुक्की का आलम बना रहा.
धक्का लगने से उनका बेटा युग रोने लगा तो अजय देवगन भडक़ गए और चिल्ला कर बोले यह ख्वाजा साहब का दरबार है, बच्चा साथ में है, कुछ तो रहम करो. उनके चिल्लाने के बाद प्रशंसक थोड़ा पीछे हटे. बाद में उन्होंने हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया.
अजय देवगन को धक्का-मुक्की के बीच ही दरगाह के अंदर ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेते हुए दरगाह में हाजिरी के लिए पहुंचाया.
देवगन नीले लिबास में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सादगीपूर्ण तरीके से आस्ताना शरीफ पहुंचे, जहां खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन को जियारत कराई. देवगन ने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी.
अजमेर: बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन ने सोमवार को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. एक्टर ने मजार ए ख्वाजा पर चादर चढ़ाई. उन्होंने दरगाह में अकीदत के फूलों का नजराना भी पेश किया. इस मौके पर अजय के साथ उनके बेटे युग भी मौजूद थे.
दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज की महान छठी की वजह से दरगाह में खासी भीड़ थी. इसी बीच सुबह 11 बजे अजय देवगन दरगाह पहुंच गए. अजय जब दरगाह पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने के लिए दरगाह परिसर में धक्का मुक्की का आलम बना रहा.
धक्का लगने से उनका बेटा युग रोने लगा तो अजय देवगन भडक़ गए और चिल्ला कर बोले यह ख्वाजा साहब का दरबार है, बच्चा साथ में है, कुछ तो रहम करो. उनके चिल्लाने के बाद प्रशंसक थोड़ा पीछे हटे. बाद में उन्होंने हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया.
अजय देवगन को धक्का-मुक्की के बीच ही दरगाह के अंदर ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेते हुए दरगाह में हाजिरी के लिए पहुंचाया.
देवगन नीले लिबास में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सादगीपूर्ण तरीके से आस्ताना शरीफ पहुंचे, जहां खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने देवगन को जियारत कराई. देवगन ने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी.
गौरतलब है कि भीड़ को देखते हुए ही अजय देवगन मजार तक नहीं गए, चौखट चूम कर ही वापस लौट गए. उनका मानना था कि उनकी वजह से मजार पर हाजिरी देने आए लोगों को परेशानी होगी.
अजय देवगन की ख्वाजा साहब में गहरी आस्था है. वह पहले भी ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे हैं. पिछली बार पत्नी काजोल और बेटा-बेटी के साथ दरगाह आए थे. देवगन इस बार फिल्म तानाजी की कामयाबी के लिए दुआ मांगने दरगाह पहुंचे.
Conclusion: