मुंबई : फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके हाथ में कैनुला (नसों में दवा पहुंचाने के लिये लगाई गई नलिका) लगा दिख रहा है. चेन्नई की फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद संक्रमित पायी गयी हूं. अस्पताल में भर्ती हूं. कृपया मास्क लगाएं, टीके की खुराक लें और सुरक्षित रहें. 2022 में इसे लागू करें. हम देखेंगे कि आपके पास मेरे लिए और क्या है.
पढ़ें : अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन
ऐश्वर्या ने पिछले महीने अपने पति एवं अभिनेता धनुष से तलाक लेने की घोषणा की थी. दोनों ने 2004 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं.ऐश्वर्या ने तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म '3' और कॉमेडी 'वाई राजा वाई' जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनायी है.