मुंबई : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश आज एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं. करिश्मा को एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले करिश्मा प्रकाश के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने छापा मारा था. इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके घर में ड्रग्स पाए जाने का दावा किया था. इससे बचने के लिए उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान, अदालत ने करिश्मा प्रकाश को 7 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था.
जबकि करिश्मा प्रकाश को एनसीबी की जांच का सामना करने का निर्देश दिया गया था.
बता दें कि , पिछले महीने एनसीबी ने 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की कुछ बोतलें उनके घर से बरामद करने के बाद ताजा समन जारी किया था.
इससे पहले दीपिका और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी हैं. एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं.
पढ़ें : अर्नब की गिरफ्तारी, कंगना बोलीं- और कितने मुंह बंद करोगे ?
दीपिका के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी.
एनसीबी ने इन तीनों अभिनेत्रियों के फोन को भी जब्त कर लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया था.