ETV Bharat / sitara

हर फिल्म में मुझे न्यूकमर होने का एहसास होता है : अदिति राव हैदरी - अदिति राव हैदरी लेटेस्ट न्यूज

अदिति राव हैदरी का कहना है कि हर फिल्म की शुरुआत में उन्हें न्यूकमर होने का एहसास होता है. लेकिन कैमरा रोल होते ही उन्हें घर जैसा महसूस होने लगता है.

Aditi Rao Hydari says with every film she feels like a newcomer
हर फिल्म में मुझे न्यूकमर होने का एहसास होता है : अदिति राव हैदरी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:50 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को फिल्मों में एक्टिंग करते हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी हर फिल्म की शुरुआत में उन्हें एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है.

अदिति ने बताया, 'हर फिल्म के साथ मुझे एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है. जब मैं सेट पर आती हूं, तो यह एक नया किरदार होता है, नए को-स्टार्स होते हैं, नया घर, नया सेट, नया लोकेशन होता है. सबकुछ अलग होता है.'

पढ़ें : अमिताभ-इमरान स्टारर 'चेहरे' की टली रिलीज डेट

वह आगे कहती हैं, 'सेट पर आने के बाद जब एक्शन कहा जाता है, मुझे पता नहीं रहता है कि मैं क्या करने वाली हूं. मुझे काफी घबराहट होती है. मुझे नहीं पता रहता है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी भी या नहीं. मेरे निर्देशक को मेरे काम से संतुष्टि होगी भी या नहीं. क्या मैं उनके सोचे गए किरदार में जान डाल पाऊंगी, क्या उनके चेहरे पर मुस्कान ला पाऊंगी वगैरह.'

पढ़ें : अमेरिकी नौसेना के जवानों ने गाया 'स्वदेस' का यह गीत, शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया

अदिति ने आगे कहा, 'लेकिन कैमरे के रोल होते ही जैसे ही मैं अपना पहला शॉट देती हूं, मुझे अपने घर जैसा महसूस होने लगता है. लेकिन इसके पहले तक मैं काफी डरी हुई रहती हूं.'

आने वाले समय में अदिति तमिल फिल्म 'हे सिनामिका', बहुभाषी फिल्म 'महा समुद्रम' और 'अजीब दासतांस' में नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को फिल्मों में एक्टिंग करते हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी हर फिल्म की शुरुआत में उन्हें एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है.

अदिति ने बताया, 'हर फिल्म के साथ मुझे एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है. जब मैं सेट पर आती हूं, तो यह एक नया किरदार होता है, नए को-स्टार्स होते हैं, नया घर, नया सेट, नया लोकेशन होता है. सबकुछ अलग होता है.'

पढ़ें : अमिताभ-इमरान स्टारर 'चेहरे' की टली रिलीज डेट

वह आगे कहती हैं, 'सेट पर आने के बाद जब एक्शन कहा जाता है, मुझे पता नहीं रहता है कि मैं क्या करने वाली हूं. मुझे काफी घबराहट होती है. मुझे नहीं पता रहता है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी भी या नहीं. मेरे निर्देशक को मेरे काम से संतुष्टि होगी भी या नहीं. क्या मैं उनके सोचे गए किरदार में जान डाल पाऊंगी, क्या उनके चेहरे पर मुस्कान ला पाऊंगी वगैरह.'

पढ़ें : अमेरिकी नौसेना के जवानों ने गाया 'स्वदेस' का यह गीत, शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया

अदिति ने आगे कहा, 'लेकिन कैमरे के रोल होते ही जैसे ही मैं अपना पहला शॉट देती हूं, मुझे अपने घर जैसा महसूस होने लगता है. लेकिन इसके पहले तक मैं काफी डरी हुई रहती हूं.'

आने वाले समय में अदिति तमिल फिल्म 'हे सिनामिका', बहुभाषी फिल्म 'महा समुद्रम' और 'अजीब दासतांस' में नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.