मुंबईः अपमकिंग तमिल फिल्म 'आदित्य वर्मा' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया है.
ट्रेलर में डेब्यू कर रहे एक्टर ध्रुव विक्रम नजर आ रहे हैं जो कि एक्टर चियां विक्रम के बेटे है और फिल्म में आदित्य विक्रम का लीड रोल कर रहे हैं.
ट्रेलर की शुरूआत आदित्य समुद्र के किनारे खड़े होकर उसे निहारने से होती है. जैसे ही समुद्र की लहरे तट से टकराती है, बैकग्राउंड में एक वॉइस ऑवर बजता है और पूछती है कि क्या वह पिया हुआ है या परेशान है.
फिल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है जिसमें विजय देवरेकोंडा लीड रोल में हैं.
पढ़ें- 'कबीर सिंह' के बाद अब क्राइम ड्रामा बनाएंगे संदीप रेड्डी वंगा
मुकेश मेहता द्वारा अपने बैनर ई4 एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस की गई फिल्म को गिरेसाया ने डायरेक्ट किया है जिसने अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को असिस्ट भी किया था.
'अक्टूबर' फेम अभिनेत्री बनिता साधू फिल्म में ध्रुव के अपोजिट लीडिंग लेडी के रोल में नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">