ETV Bharat / sitara

जियो मामी फेस्टिवल में 'राहगीर' के प्रीमियर के लिए उत्साहित हूं : आदिल हुसैन - adil excited about raahgir

अभिनेता आदिल हुसैन जियो मामी फेस्टिवल में 'राहगीर' के प्रीमियर को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने बता कि, 'राहगीर' मानवता की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक है जो गरीबों में भी पनपती है.

Courtesy: IANS
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:13 PM IST

मुंबई: समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता आदिल हुसैन इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हैं कि उनकी अगली फिल्म 'राहगीर' का भारत में प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के 21वें संस्करण में होगा. आदिल का कहना है कि उनकी इस फिल्म की कहानी बेहद ही खूबसूरत है जो यह बयां करती है कि किस तरह से गरीबी के बीच में भी मानवता पनपती है. मुंबई में बुधवार को फिल्म के निर्देशक गौतम घोष और निर्माता अमित अग्रवाल संग मीडिया से बातचीत करते हुए आदिल ने कहा, 'राहगीर' मानवता की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक है जो गरीबों में भी पनपती है. मैं इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हूं कि भारत में इस फिल्म का प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होगा.'

पढ़ें: 'लाल कप्तान' का नया पोस्टर रिलीजः सैफ अली खान की आखों में नजर आई बदले की भूख!

उन्होंने आगे कहा, 'मामी के दर्शकों से प्रतिक्रिया पाने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं.' 'राहगीर' संकट के वक्त मानव सहानुभूति की एक कहानी को बयां करता है. यह तीन किरदारों और उनके रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है क्योंकि वे आजीविका की तलाश में एक सफर की शुरुआत करते हैं. गौतम घोष ने कहा, 'बुसान फिल्म महोत्सव के बाद मामी में हमारी फिल्म का चुनाव होना वाकई में एक अच्छी खबर है. इस ऐलान के बाद फिल्म की पूरी टीम खुश थी. अब तक यह सफर बेहतरीन रहा और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जहां कहीं भी जाएगी वहां दिलों को जीत लेगी.'

'राहगीर' को 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' नामक श्रेणी के अन्तर्गत दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 3 से 12 अक्टूबर को होगा. मामी में स्पॉटलाइट श्रेणी के तहत यह फिल्म दिखाई जाएगी जिसका आयोजन 17 से 24 अक्टूबर के बीच में होगा. फिल्म के निर्माता अमित अग्रवाल ने कहा, 'मामी विश्वसनीय मंचों में से एक है और हमारी फिल्म के प्रति उनका यकीन काफी कुछ कहता है. गौतम दा के साथ यह एक शानदार सफर रहा. हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इस फिल्म को देखेंगे उन्हें भी यह पसंद आए.' फिल्म में नीरज काबी और तिलोत्तमा सोम भी हैं.

मुंबई: समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता आदिल हुसैन इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हैं कि उनकी अगली फिल्म 'राहगीर' का भारत में प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के 21वें संस्करण में होगा. आदिल का कहना है कि उनकी इस फिल्म की कहानी बेहद ही खूबसूरत है जो यह बयां करती है कि किस तरह से गरीबी के बीच में भी मानवता पनपती है. मुंबई में बुधवार को फिल्म के निर्देशक गौतम घोष और निर्माता अमित अग्रवाल संग मीडिया से बातचीत करते हुए आदिल ने कहा, 'राहगीर' मानवता की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक है जो गरीबों में भी पनपती है. मैं इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हूं कि भारत में इस फिल्म का प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होगा.'

पढ़ें: 'लाल कप्तान' का नया पोस्टर रिलीजः सैफ अली खान की आखों में नजर आई बदले की भूख!

उन्होंने आगे कहा, 'मामी के दर्शकों से प्रतिक्रिया पाने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं.' 'राहगीर' संकट के वक्त मानव सहानुभूति की एक कहानी को बयां करता है. यह तीन किरदारों और उनके रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है क्योंकि वे आजीविका की तलाश में एक सफर की शुरुआत करते हैं. गौतम घोष ने कहा, 'बुसान फिल्म महोत्सव के बाद मामी में हमारी फिल्म का चुनाव होना वाकई में एक अच्छी खबर है. इस ऐलान के बाद फिल्म की पूरी टीम खुश थी. अब तक यह सफर बेहतरीन रहा और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जहां कहीं भी जाएगी वहां दिलों को जीत लेगी.'

'राहगीर' को 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' नामक श्रेणी के अन्तर्गत दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 3 से 12 अक्टूबर को होगा. मामी में स्पॉटलाइट श्रेणी के तहत यह फिल्म दिखाई जाएगी जिसका आयोजन 17 से 24 अक्टूबर के बीच में होगा. फिल्म के निर्माता अमित अग्रवाल ने कहा, 'मामी विश्वसनीय मंचों में से एक है और हमारी फिल्म के प्रति उनका यकीन काफी कुछ कहता है. गौतम दा के साथ यह एक शानदार सफर रहा. हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इस फिल्म को देखेंगे उन्हें भी यह पसंद आए.' फिल्म में नीरज काबी और तिलोत्तमा सोम भी हैं.

Intro:Body:

मुंबई: समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता आदिल हुसैन इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हैं कि उनकी अगली फिल्म 'राहगीर' का भारत में प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के 21वें संस्करण में होगा. आदिल का कहना है कि उनकी इस फिल्म की कहानी बेहद ही खूबसूरत है जो यह बयां करती है कि किस तरह से गरीबी के बीच में भी मानवता पनपती है.

मुंबई में बुधवार को फिल्म के निर्देशक गौतम घोष और निर्माता अमित अग्रवाल संग मीडिया से बातचीत करते हुए आदिल ने कहा, 'राहगीर' मानवता की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक है जो गरीबों में भी पनपती है. मैं इस बात से बेहद खुश और उत्साहित हूं कि भारत में इस फिल्म का प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'मामी के दर्शकों से प्रतिक्रिया पाने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं.' 'राहगीर' संकट के वक्त मानव सहानुभूति की एक कहानी को बयां करता है. यह तीन किरदारों और उनके रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है क्योंकि वे आजीविका की तलाश में एक सफर की शुरुआत करते हैं.

गौतम घोष ने कहा, 'बुसान फिल्म महोत्सव के बाद मामी में हमारी फिल्म का चुनाव होना वाकई में एक अच्छी खबर है. इस ऐलान के बाद फिल्म की पूरी टीम खुश थी. अब तक यह सफर बेहतरीन रहा और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जहां कहीं भी जाएगी वहां दिलों को जीत लेगी.'

'राहगीर' को 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' नामक श्रेणी के अन्तर्गत दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 3 से 12 अक्टूबर को होगा. मामी में स्पॉटलाइट श्रेणी के तहत यह फिल्म दिखाई जाएगी जिसका आयोजन 17 से 24 अक्टूबर के बीच में होगा.

फिल्म के निर्माता अमित अग्रवाल ने कहा, 'मामी विश्वसनीय मंचों में से एक है और हमारी फिल्म के प्रति उनका यकीन काफी कुछ कहता है. गौतम दा के साथ यह एक शानदार सफर रहा. हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इस फिल्म को देखेंगे उन्हें भी यह पसंद आए.'

फिल्म में नीरज काबी और तिलोत्तमा सोम भी हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.