ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग, कहा- 'लगता है जैसे जंग पर जा रहे हों' - अदा ने शुरू की शूटिंग

लॉकडाउन हटने के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा 'बैटलफील्ड' यानि शूटिंग सेट पर वापस पहुंच गई हैं. अभिनेत्री ने एक कॉफी ब्रांड के लिए शूटिंग की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव बताते हुए सेट की तस्वीरें भी साझा की.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग, कहा- 'लगता है जैसे जंग पर जा रहे हों'
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 11:39 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री अदा शर्मा ने लंबे लॉकडाउन के बाद अपने काम की दोबारा शरुआत कर दी है. अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा लगता है कि जंग के मैदान पर हों.

'कमांडो 3' अभिनेत्री ने एक कॉफी ब्रांड के लिए कमर्शियल शूट किया है. शूटिंग को कामयाब बनाने के लिए इसकी स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव भी किए गए हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर लॉकडाउन के बाद शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा कीं.

तस्वीरों में अभिनेत्री ने फेस शील्ड, मास्क आदि पहना है, वहीं उनके साथ नजर आ रहे उनके क्रू के दो साथी भी मास्क में हैं.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'सेट पर वापसी... लॉकडाउन हटने के बाद मेरा पहला शूट. एक एड कमर्शियल के लिए शूटिंग, वो भी 20 लोगों से कम के क्रू के साथ और पूरी तरह सैनिटाइज्ड मास्क और शील्ड वाले. ऐसा लगता है कि हम युद्ध के मैदान में जा रहे हों लेकिन हम सब एक ही तरफ हैं, सब के सब कोरोना के खिलाफ.. वीडियो शेयर कर रही हूं.. बने रहिए.'

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अदा ने शूटिंग सेट की तस्वीर भी शेयर की जहां लोग पूरी तरह सैनिटाइजेशन का ध्यान रखकर काम कर रहे हैं. साथ ही 'कमांडो' स्टार ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लॉकडाउन शुरू होने से पहले की शूटिंग को भी याद किया.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर की जो उनकी फरवरी में शूटिंग की है लॉकडाउन लगने से ठीक एक महीने पहले की.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'

पूरे लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री ने अपनी हॉट-सिजलिंग तस्वीरों से अपने इंस्टाग्राम के चाहने वालों का खूब मनोरंजन किया, कई बार अजीबो गरीब और फनी वीडियोज भी उन्होंने साझा किए.

मुंबईः अभिनेत्री अदा शर्मा ने लंबे लॉकडाउन के बाद अपने काम की दोबारा शरुआत कर दी है. अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा लगता है कि जंग के मैदान पर हों.

'कमांडो 3' अभिनेत्री ने एक कॉफी ब्रांड के लिए कमर्शियल शूट किया है. शूटिंग को कामयाब बनाने के लिए इसकी स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव भी किए गए हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर लॉकडाउन के बाद शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा कीं.

तस्वीरों में अभिनेत्री ने फेस शील्ड, मास्क आदि पहना है, वहीं उनके साथ नजर आ रहे उनके क्रू के दो साथी भी मास्क में हैं.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'सेट पर वापसी... लॉकडाउन हटने के बाद मेरा पहला शूट. एक एड कमर्शियल के लिए शूटिंग, वो भी 20 लोगों से कम के क्रू के साथ और पूरी तरह सैनिटाइज्ड मास्क और शील्ड वाले. ऐसा लगता है कि हम युद्ध के मैदान में जा रहे हों लेकिन हम सब एक ही तरफ हैं, सब के सब कोरोना के खिलाफ.. वीडियो शेयर कर रही हूं.. बने रहिए.'

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अदा ने शूटिंग सेट की तस्वीर भी शेयर की जहां लोग पूरी तरह सैनिटाइजेशन का ध्यान रखकर काम कर रहे हैं. साथ ही 'कमांडो' स्टार ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लॉकडाउन शुरू होने से पहले की शूटिंग को भी याद किया.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर की जो उनकी फरवरी में शूटिंग की है लॉकडाउन लगने से ठीक एक महीने पहले की.

adah sharma on set, ETVbharat
लॉकडाउन के बाद अदा ने शुरू की शूटिंग

पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'

पूरे लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री ने अपनी हॉट-सिजलिंग तस्वीरों से अपने इंस्टाग्राम के चाहने वालों का खूब मनोरंजन किया, कई बार अजीबो गरीब और फनी वीडियोज भी उन्होंने साझा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.