धर्मशाला : फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग की हसीन वादियों में टेंडम उड़ान (पैराग्लाइडिंग) का आनंद लिया. बीड़ स्थित ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग घाटी की खूब सराहना की.
एजेंसी के एमडी राज अबरोल ने बताया की फिल्म अभिनेत्री ने पायलट सचिन ठाकुर के साथ करीब 20 मिनट तक टेंडम उड़ान का आनंद लिया. गौरतलब है कि इन दिनों वे अपने परिवार सहित हिमाचल घूमने आई हैं.
इससे पूर्व भी यहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने की है पैराग्लाइडिंग
विद्या बालन ने उड़ान के दौरान घाटी की प्रशंसा की और कहा कि घाटी में पैराग्लाइडिंग का अपना ही अलग रोमांच है. इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने बिलिंग से उड़ान भरकर यहां की वादियों की खूब प्रशंसा की है.
पढ़ें :- मलाला यूसुफजई लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण : दिव्या दत्ता
कहां है बीड़ बिलिंग
बीड़, उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जोगिंदरनगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है. बीड़ को भारत का पैराग्लिडिंग कैपिटल के रूप में जाना जाता है, बीड़ ईकोटोरिज्म, आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान के लिए एक प्रसिद्ध केंद्र है.
बीड़ कई बौद्ध मठों और एक बड़े स्तूप के साथ तिब्बती शरणार्थीयों का घर है. बिलिंग पैराग्लिडिंग के लिए टेकऑफ साइट है और लैंडिंग साइट बीड़ है, सामूहिक रूप से इसे 'बीड़ बिलिंग' कहा जाता है.