ETV Bharat / sitara

एक्ट्रेस पायल घोष अगली फिल्म के लिए सीख रहीं पोल डांस - राजीव चौधरी

अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) का कहना है कि हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की अदाओं को करीब से देखना उनकी अगली फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' (New York To Haridwar) के एक गाने के लिए पोल डांस सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है.

एक्ट्रेस पायल घोष
एक्ट्रेस पायल घोष
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:20 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) इन दिनों हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की फिल्में देख रही हैं. खासकर 2019 की क्राइम कॉमेडी (Crime Comedy) 'हसलर्स' (Hustlers) में उनकी पोल डांसर (Pole Dancer) की भूमिका उन्हें काफी भा रही हैं.

पायल का कहना है कि लोपेज की अदाओं को करीब से देखना उनकी आगामी फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' (New York To Haridwar) के एक गाने के लिए पोल डांस में महारत हासिल करने की उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है. वह अपने कौशल को निखारने के लिए ऑनलाइन सत्र में भी शामिल हो रही हैं.

पढ़ेंः जिम में हैवीलिफ्टिंग करते हुए पसीना बहा रहीं परिणीति चोपड़ा

उन्होंने कहा कि 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' की स्क्रिप्ट पूरी तरह से आकर्षक है. तब मुझे बताया गया कि एक गाना है जिसके लिए मुझे पोल डांस करना होगा. मैंने जेनिफर लोपेज को हसलर्स में देखा और उस प्रदर्शन शानदार था. मैं निश्चित रूप से इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. ऑनलाइन सत्र चल रहे हैं.

यह फिल्म राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhary) द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसे न्यूयॉर्क और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.

(आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) इन दिनों हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की फिल्में देख रही हैं. खासकर 2019 की क्राइम कॉमेडी (Crime Comedy) 'हसलर्स' (Hustlers) में उनकी पोल डांसर (Pole Dancer) की भूमिका उन्हें काफी भा रही हैं.

पायल का कहना है कि लोपेज की अदाओं को करीब से देखना उनकी आगामी फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' (New York To Haridwar) के एक गाने के लिए पोल डांस में महारत हासिल करने की उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है. वह अपने कौशल को निखारने के लिए ऑनलाइन सत्र में भी शामिल हो रही हैं.

पढ़ेंः जिम में हैवीलिफ्टिंग करते हुए पसीना बहा रहीं परिणीति चोपड़ा

उन्होंने कहा कि 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' की स्क्रिप्ट पूरी तरह से आकर्षक है. तब मुझे बताया गया कि एक गाना है जिसके लिए मुझे पोल डांस करना होगा. मैंने जेनिफर लोपेज को हसलर्स में देखा और उस प्रदर्शन शानदार था. मैं निश्चित रूप से इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. ऑनलाइन सत्र चल रहे हैं.

यह फिल्म राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhary) द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसे न्यूयॉर्क और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.