ETV Bharat / sitara

B'day Spl:प्यार में गच्चा खाईं मंदाकिनी की यूं हुई थी जिंदगी बर्बाद ! पढ़ें दाऊद कनेक्शन - mandakini actress biography

मंदाकिनी 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं, बहुत कम लोग ये जानते होंगे की मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. कहा जाता है कि मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' साइन करने से पहले तीन फिल्ममेकर रिजेक्ट कर चुकी थी. मंदाकिनी फिल्मों में अपने काम से ज्यादा मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रही.

मंदाकिनी की हुई थी जिंदगी बर्बाद
मंदाकिनी की हुई थी जिंदगी बर्बाद
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:07 AM IST

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मशहूर हुईं मंदाकिनी का आज जन्मदिन है. मंदाकिनी की अदाओं ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाते. यूं तो मंदाकिनी ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन 'राम तेरी गंगा मैली' में निभाया गया गंगा का किरदार ही लोगों की जुबां पर रह गया. मंदाकिनी 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं. बहुत कम लोग ये जानते होंगे की मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. मंदाकिनी फिल्मों में अपने काम से ज्यादा मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रही.

मंदाकिनी को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहा जाता था. उस दौर में मंदाकिनी की खूबसूरती के सभी दीवाने हुआ करते थे. फिल्म में मंदाकिनी ने झरने के नीचे सफेद पारदर्शी साड़ी पहन कर भीगती हुई नजर आई थी. यह सीन उस दौर में बहुत पॉपुलर हुआ था और आज भी लोगों को याद है.

कहा जाता है कि मंदाकिनी की खूबसूरती देख अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम खुद को रोक नहीं पाए. मंदाकिनी और दाऊद का प्यार 90दशक के शुरूआत में परवान चढ़ गया था. इन दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यह दोनों एक साथ खुलेआम दिखने लगे थे.

मंदाकिनी और दाऊद का इस हद तक बढ़ गया था कि मंदाकिनी उनसे मिलने दुबई जाया करती थी. मंदाकिनी दाऊद के साथ सभी पार्टी में जाया करती थी. एक बार दाऊद और मंदाकिनी को भारत और पाकिस्तान मैच देखते भी देखा गया था. इन दिनों की यह फोटो उन दिनों सबस ज्यादा चर्चा में थी.

ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा ने स्लो-मोशन वीडियो में दिखाया हुस्न का जलवा, पति संग मना रही छुट्टियां

कहा जाता है कि जब मंदाकिनी दुबई जाती थीं तो वह दाऊद के ही विला में रुकती थीं, और जब मंदाकिनी और दाऊद के बढती नजदीकियों को देख दाऊद की बीबी महजबीन को शक होने लगा था, जिसके बाद दाऊद और पत्नी महजबीन के बीच झगड़ा होने लगा था, और धीरे-धीरे दाऊद और मंदाकिनी के बीच दूरियां आने लगी, जिसके बाद मंदाकिनी दुबई से मुंबई आ गई, मंदाकिनी के दो बच्चें हैं. बेटे का नाम राबिल है और बेटी का इनाया ठाकुर है. खबरों की मानें तो मंदाकिनी इस समय दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं और तिब्बत में योग सिखाने के लिए क्लासेस चलाती हैं.

मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर में 'आग और शोला', 'अपने अपने', 'प्यार करके देखो', 'हवालात', 'नया कानून', 'दुश्मन' जैसी फिल्मों में काम किया है. मंदाकिनी आखिरी बार साल 1996 में फिल्म 'जोरदार' में नजर आई थीं।

हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मशहूर हुईं मंदाकिनी का आज जन्मदिन है. मंदाकिनी की अदाओं ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाते. यूं तो मंदाकिनी ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन 'राम तेरी गंगा मैली' में निभाया गया गंगा का किरदार ही लोगों की जुबां पर रह गया. मंदाकिनी 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं. बहुत कम लोग ये जानते होंगे की मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. मंदाकिनी फिल्मों में अपने काम से ज्यादा मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रही.

मंदाकिनी को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्री कहा जाता था. उस दौर में मंदाकिनी की खूबसूरती के सभी दीवाने हुआ करते थे. फिल्म में मंदाकिनी ने झरने के नीचे सफेद पारदर्शी साड़ी पहन कर भीगती हुई नजर आई थी. यह सीन उस दौर में बहुत पॉपुलर हुआ था और आज भी लोगों को याद है.

कहा जाता है कि मंदाकिनी की खूबसूरती देख अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम खुद को रोक नहीं पाए. मंदाकिनी और दाऊद का प्यार 90दशक के शुरूआत में परवान चढ़ गया था. इन दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यह दोनों एक साथ खुलेआम दिखने लगे थे.

मंदाकिनी और दाऊद का इस हद तक बढ़ गया था कि मंदाकिनी उनसे मिलने दुबई जाया करती थी. मंदाकिनी दाऊद के साथ सभी पार्टी में जाया करती थी. एक बार दाऊद और मंदाकिनी को भारत और पाकिस्तान मैच देखते भी देखा गया था. इन दिनों की यह फोटो उन दिनों सबस ज्यादा चर्चा में थी.

ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा ने स्लो-मोशन वीडियो में दिखाया हुस्न का जलवा, पति संग मना रही छुट्टियां

कहा जाता है कि जब मंदाकिनी दुबई जाती थीं तो वह दाऊद के ही विला में रुकती थीं, और जब मंदाकिनी और दाऊद के बढती नजदीकियों को देख दाऊद की बीबी महजबीन को शक होने लगा था, जिसके बाद दाऊद और पत्नी महजबीन के बीच झगड़ा होने लगा था, और धीरे-धीरे दाऊद और मंदाकिनी के बीच दूरियां आने लगी, जिसके बाद मंदाकिनी दुबई से मुंबई आ गई, मंदाकिनी के दो बच्चें हैं. बेटे का नाम राबिल है और बेटी का इनाया ठाकुर है. खबरों की मानें तो मंदाकिनी इस समय दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं और तिब्बत में योग सिखाने के लिए क्लासेस चलाती हैं.

मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर में 'आग और शोला', 'अपने अपने', 'प्यार करके देखो', 'हवालात', 'नया कानून', 'दुश्मन' जैसी फिल्मों में काम किया है. मंदाकिनी आखिरी बार साल 1996 में फिल्म 'जोरदार' में नजर आई थीं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.