नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी राजधानी दिल्ली में 100 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल बनवाएंगी, जहां कोरोना मरीजों पर इलाज किया जाएगा. यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. इसके साथ मरीजों को घर पर उपचार के लिए मेडिकल कीट उपलब्ध कराने की भी योजना है.
हुमा के इस प्रोजेक्ट के लिए कई सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं. हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नायडर, ब्रिटिश एक्टर रिजवान अहमद भी इस प्रोजेक्ट के लिए हुमा की मदद कर रहे है.
हुमा ने एक वीडियो जारी कर इस कार्य में मदद के लिए लोगों से डोनेशन की अपील की है. उनका मानना है कि इस हॉस्पिटल से कोरोना से जंग में मदद मिलेगी.