मुंबई : कोरोना वायरस का कहर आज पूरे देश में हैं. इसके बढ़ते मामले को देख इसे महामारी घोषित कर दिया गया. वहीं आए दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर तरफ दशहत का माहौल बना हुआ है. हर काई दुआ कर रहा है कि कोई भी कोरोना वायरस की चपेट में न आए. ऐसे गंभीर समय में एक फेसम एक्टर ने अपनी ही सोसाइटी में रहने वाले पड़ोसी को लेकर झूठी अफवाहर फैलाई कि उसे कोरोना हो गया है. इसके बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया था.
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि स्टाइल, एक्सक्यूज मी और डबल क्रॉस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता साहिल खान हैं. हाल ही में साहिल खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपने दो पड़ोसियों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की खबर शेयर की.
एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि उनके महाराष्ट्र के गोरेगांव स्थित इंपीरियल हाइट्स के दो लोगों को कोरोना हो गया है. इनमें एक की उम्र 72 साल है जबकि दूसरा 18 साल का नौजवान है. हालांकि साहिल के पास इस बात का कोई प्रमाण नहीं था.
इस वीडियो को देखते ही सोसाइटी में दहशत फैल गई और मीटिंग बुलाई गई. ऐसी अफवाह फैलाने के चलते साहिल को डांट भी लगाई गई. इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए इस वीडियो को डिलीट कर दिया और लिखित में माफी मांगी.
इसके बाद उन्होंने पुराने वीडियो को डिलीट कर दिया और एक दूसरा वीडियो अपलोड किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें गलत जानकारी दी गई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, 'मेरी बिल्डिंग में अब तक किसी को भी कोरोना वायरस की कोई भी प्रॉब्लम नहीं है. यह खुशी का मौका है, मैं और मेरी फैमिली बहुत खुश हैं. मैं उस विडियो के लिए माफी मांगता हूं, जो मैंने पोस्ट किया था...मुझे गलत बताया गया था और इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मेरी बिल्डिंग बिल्कुल क्लीन है और मैं चाहता हूं कि इस बिल्डिंग में जो भी जाएं या आएं, उनकी अच्छी तरह से जांच हो और हमारी फैमिली सेफ रहे.'
बताया गया है कि चूंकि एक्टर ने लिखित तौर पर माफी मांग ली, इसलिए इसे लेकर शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई.